Weather Update: झारखंड-छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, ओले गिरने से अभी और बढ़ेगी गलन
मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain) हो सकती है. छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड में 11 जनवरी को ओले (Hailstorm) गिरने की भी संभावना है.
नई दिल्ली, 9 जनवरी: मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ के कारण भारी बारिश (Heavy Rain) हो सकती है. 11 से 13 जनवरी तक मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. वहीं ओडिशा में 11 और 12 जनवरी को बारिश के लिए औरेंज अलर्ट जारी किया गया है. छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड में 11 जनवरी को ओले (Hailstorm) गिरने की संभावना है. Jammu-Kashmir के कई इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी, यहां देखें वीडियो और फोटोज
आईएमडी (IMD)वैज्ञानिक डॉ. आरके जेनामणि ने बताया कि उत्तरी भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण, पंजाब और दिल्ली में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हुई. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir), हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी (Snowfall) हो रही है. दिल्ली में कल से बारिश रुकने और तापमान गिरने की संभावना हैं.
आपकों बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते पूरा उत्तर प्रदेश बीते चार दिन से धुंध की चपेट में है. शनिवार को ब्रज क्षेत्र और रविवार को बुंदेलखंड के साथ कानपुर मंडल के कुछ जिलों में ओले भी गिरे, जिसकी वजह से ठंड काफी बढ़ गई है. तापमान के लगातार गिरने से गलन भी बढ़ी है.
कश्मीर में बर्फबारी
तीन दिनों तक लगातार बारिश और हिमपात के बाद, जम्मू-कश्मीर में रविवार को मौसम में सुधार हुआ. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले 48 घंटों के दौरान मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है. विभाग के अनुसार रविवार सुबह से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मौसम में सुधार हुआ है. अगले 48 घंटों के दौरान मौसम शुष्क मौसम की संभावना है.
आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में अगले 48 घंटों के दौरान रात के तापमान में गिरावट और दिन के तापमान में वृद्धि की संभावना है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0.3, पहलगाम में माइनस 1.8 और गुलमर्ग में माइनस 10.0 रहा.
उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद कई रास्ते बंद
उत्तराखंड के कई जिलों में बर्फबारी के बाद लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गईं हैं. सड़क बंद हाेने से जगह-जगह यात्री फंस गए हैं. बर्फबारी के चलते गंगोत्री हाईवे गंगनानी, सुक्की टॉप से गंगोत्री तक जगह-जगह बंद है. वहीं यमुनोत्री हाईवे हनुमान चट्टी और राड़ी टॉप में बर्फबारी के कारण बंद हो गया है.