Porn App Kotha Case: अरनाला पोर्न रैकेट केस में बड़ा खुलासा, कोठा ऐप पर अपलोड किए गए थे 6 अभिनेत्रियों के अश्लील वीडियो (View Tweet)
मुंबई पुलिस ने अरनाला पोर्न रैकेट केस में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, 6 अभिनेत्रियों ने एक पोर्नोग्राफी ऐप निर्माता के खिलाफ गवाही दी है.
Porn App Kotha Case: मुंबई पुलिस ने अरनाला पोर्न रैकेट केस में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, 6 महत्वाकांक्षी अभिनेत्रियों ने एक पोर्नोग्राफी ऐप निर्माता के खिलाफ गवाही दी है. इसमें दावा किया गया कि प्रोड्यूसर ने उन्हें एक वेब सीरीज के ऑडिशन के लिए अश्लील वीडियो शूट कराए थे. इसके बाद उनके वीडियो को कोठा नाम के पोर्न ऐप पर अपलोड कर दिया था.
इस केस में नालासोपारा पुलिस की अपराध शाखा द्वारा शुक्रवार को 1,510 पन्नों की चार्जशीट भी दायर की जा चुकी है. इसमें 6 पीड़ितों के बयान, अश्लील वीडियो के नमूने और पोर्न ऐप के स्क्रीनशॉट शामिल हैं.
पोर्न ऐप पर अपलोड किए गए थे 6 अभिनेत्रियों के अश्लील वीडियो:
दरअसल, दिसंबर 2023 में एक 18 वर्षीय महत्वाकांक्षी अभिनेत्री ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि एक महिला मेकअप आर्टिस्ट सहित 3 लोगों ने उसे विरार के अरनाला स्थित एक बंगले में बुलाया था. वहां उन्होंने एक वेब सीरीज के लिए ऑडिशन देने को कहा था. इस दौरान उसे कई बार आपत्तिजनक कार्य करने के लिए कहा गया. इसके बाद कहा गया कि सेलेक्शन होने पर उससे संपर्क किया जाएगा. बाद में उसका वह अश्लील वीडियो कोठा नामक पोर्न ऐप पर अपलोड कर दिया गया था.
बता दें, मुंबई पुलिस ने इस केस में कई गिरफ्तारियां की हैं. इस मामले की जांच अभी भी जारी है.
Tags
संबंधित खबरें
BMC चुनाव को लेकर मुंबई का महादंगल कल, 227 सीटों पर 1700 उम्मीदवार मैदान में; जानें मतदान के दौरान शहर में कैसी रहेगी सुरक्षा
BMC Elections 2026: मुंबई में चुनाव को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी; सड़कें बंद रहेंगी, पार्किंग पर पाबंदी और डायवर्जन की घोषणा
Jogeshwari Shocker: मुंबई के जोगेश्वरी में दिल दहला देने वाली घटना, सिगरेट उधार देने से मना करने पर दुकानदार के चाचा को जिंदा जलाया, हालत गंभीर
GainBitcoin Scam: बिटकॉइन मामले में राज कुंद्रा की बढ़ीं मुश्किलें, मुंबई की PMLA कोर्ट ने भेजा समन; 19 जनवरी को तलब
\