उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू का प्रकोप, 1 विदेशी नागरिक समेत 9 की मौत, 19 अस्पताल में भर्ती

उत्तराखंड (Uttarakhand) में इस समय तेजी के साथ स्वाइन फ्लू (Swine Flu) फैला रहा है. इस बिमारी ने राज्य में अब तक 1 विदेशी नागरिक समेत 9 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है. वहीं 19 लोग अस्पताल में भर्ती हैं

स्वाइन फ्लू (Photo Credits: Instagram)

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में इस समय तेजी के साथ स्वाइन फ्लू (Swine Flu) फैल रहा है. इस बीमारी ने राज्य में अब तक 1 विदेशी नागरिक समेत 9 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है. वहीं 19 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जहां पर लोगों का इलाज चल रहा है. स्वाइन फ्लू से लोगों को बचाने के लिए एहतियात के तौर पर स्वास्थ विभाग की तरफ से सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों को लेकर अलर्ट जारी किया है.

इस बीमारी की चपेट में स्कूल के बच्चे ना आ जाए देहरादून के सीएमओ की तरफ से स्कूल और कॉलेजों को भी एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वो छात्रों को स्वाइन फ्लू को लेकर सचेत कर दें और उनको इससे बचने के उपाय भी बताएं. राज्य की राजधानी देहरादून के अस्पतालों में ही स्वाइन फ्लू के 6 मरीजों का इलाज चल रहा है. इनको मिलाकर पूरे प्रदेश में 19 स्वाइन फ्लू के मरीज हॉस्पिटल में भर्ती हैं. इसके अलावा बीते 17 दिनों मे स्वाइन फ्लू के कारण 9 मरीजों की मौत हो चुकी है. मृतकों में एक फ्रांस का नागरिक भी शामिल है. मृतक फ्रांसीसी नागरिक की पहचान पियरे रेनियर्स के रूप में की गई है. यह भी पढ़े: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को हुआ स्वाइन फ्लू, इलाज के लिए दिल्ली के AIIMS में भर्ती

इस बीमारी से सबसे ज्यादा 6 मौतें देहरादून इलाके में स्तिथ श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल मे हुई हैं. ऐसे में हालत की गंभीरता को देखते हुए सात सदस्यीय डॉक्टरों का एक पैनाम का गठन किया गया है. जो इस अस्पताल में स्वाइन फ्लू से हुई 6 मरने वाले लोगों के डेथ को ऑडिट करेगी. स्वास्थ विभाग द्वारा गठित इस टीम के बारे में ऐसा भी कहा जा रहा है कि ये टीम स्वाइन फ्लू से एक ही अस्पताल में हुई 6 मौतों के कारणों की समीक्षा करेगी. यह भी पढ़े: खांसी, बुखार को न समझे सामान्य बीमारी, दिखने लगे ये लक्षण तो फौरन कराएं स्वाइन फ्लू की जांच

बता दें कि पिछले साल भी यहां स्वाइन फ्लू फैला था. उस साल इस बीमारी से  तीन लोगों की मौत हुई थी. लेकिन इस बार स्वाइन फ्लू के प्रकोप से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी परेशान नजर आ रहा है. सूबे में इस बार मरीजों की संख्या और उस पर लगातार बढ़ता मौत का आंकड़ा भी बेहद चिंता का विषय है.

Share Now

\