पटना: बिहार के हाजीपुर में सीमांचल एक्सप्रेस (Seemanchal express) की ग्यारह बोगियों के पटरी से उतरने की खबर है. इस हादसे में अब तक सात यात्रियों की मौत की पुष्टी हो चुकी है. जबकि कई घायल है जिन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने पर रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. बोगियों को पटरी से हटाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक जोगबनी से नई दिल्ली जा रही सीमांचल एक्सप्रेस रविवार तड़के 3 बजकर 55 मिनट पर सहदोई स्टेशन के पास बेपटरी हो गई. इसमें तीन स्लीपर (S-8, S-9, S-10) और एक एसी (B-3) कोच समेत ग्यारह बोगियां शामिल है.
#Seemanchal Express derailment: Indian Railways has issued helpline numbers at Patna-06122202290, 06122202291, 06122202292, 06122213234. pic.twitter.com/3RVYLW6VsS
— ANI (@ANI) February 3, 2019
#SpotVisuals: 9 coaches of #SeemanchalExpress derailed in Bihar's Sahadai Buzurg, earlier this morning. 6 people have lost their lives in the incident. pic.twitter.com/wQgNwiieSD
— ANI (@ANI) February 3, 2019
बताया जा रहा है की कई डिब्बे एक के ऊपर एक भी चढ़ गए है. अधिकारियों ने बताया कि हादसे के समय सीमांचल एक्सप्रेस की गति तेज थी. घटनास्थल पर राहत व बचाव अभियान में रेलवे और एनडीआरएफ की टीम जुटी है. इस बीच रेलवें ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. सोनपुर - 06158221645, हाजीपुर-06224272230, बरौनी-0627923222. इस हादसे के बाद उस रूट से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें रद्द की गई है जबकि कुछ डायवर्ट की गई है.
गौरतलब हो कि राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास शुक्रवार दोपहर को रेल हादसा हुआ था. जबलपुर से अजमेर जा रही थी दयोदय एक्सप्रेस (Dyodai Express) पटरी से उतर गई. इस हादसे में ट्रेन के ड्राईवर सहित कई यात्रियों के जख्मी हुए थे. बताया जा रहा है कि अचानक ही दयोदय एक्सप्रेस का इंजन और दो डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए.