COVID-19: यूरोप, UK, मिडिल ईस्ट, साउथ अफ्रीका से मुंबई आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी

नई गाइडलाइंस के मुताबिक, यात्रियों के आगमन के बाद क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. सात दिनों बाद आरटी-पीसीआर परीक्षण किया जाएगा. अगर टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आती है, तो यात्री को सात दिनों की अनिवार्य होम क्वारंटाइन के साथ छुट्टी दे दी जाएगी.

कोरोना वायरस | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई: ब्रिटेन (UK) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए स्ट्रेन के सामने आने के बाद से भारत सहित दुनियाभर में डर का माहौल है. कोरोना का नया स्ट्रेन भारत में न फैले इसके लिए केंद्र सरकार के साथ कई राज्य भी अपने स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने यूके / यूरोप / मिडिल ईस्ट/ दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों के लिए एसओपी (SOPs) जारी की है. राज्य सरकार द्वारा एसओपी जारी करने के बाद ग्रेटर मुंबई नगर निगम (Municipal Corporation of Greater Mumbai) ने यूके/ यूरोप/ मिडिल ईस्ट/ दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों के लिए दिशा-निर्देशों में संशोधन किए हैं.

रविवार को नगर निगम ने आधिकारिक बयान में कहा गया है, कि यात्रियों को मुंबई आने के 7 दिन के भीतर कोरोना टेस्ट करवाना होगा. यूके/ यूरोप/ मिडिल ईस्ट/ दक्षिण अफ्रीका से जो लोग आए हैं और उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आता है तो इन्हें इंस्टीट्यूशन क्वारंटाइन से छोड़ दिया जाएगा, लेकिन इन लोगों को इसके बाद 7 दिन होम क्वारंटाइन में रहना होगा. Covid-19: कोरोना के चलते महाराष्ट्र, तमिलनाडु सहित इन राज्यों ने लगाया न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर बैन.

यात्रियों को करना होगा इन नियमों का पालन:

बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने एसओपी जारी थी, जिसमें कहा गया है कि यूरोप, दक्षिण अफ्रीका और मिडिल ईस्ट से आने वाले यात्रियों का तुरंत RTPCR टेस्ट नहीं किया जाएगा. एसओपी के मुताबिक इन यात्रियों का कोरोना टेस्ट करीब 5 से 7 दिन तक होटल में रहने के बाद ही किया जाएगा. जिससे उनमें संक्रणम का पता लगाया जा सके.

नई गाइडलाइंस के मुताबिक, यात्रियों के आगमन के बाद क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. सात दिनों बाद आरटी-पीसीआर परीक्षण किया जाएगा. अगर टेस्ट  रिपोर्ट निगेटिव आती है, तो यात्री को सात दिनों की अनिवार्य होम क्वारंटाइन के साथ छुट्टी दे दी जाएगी.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\