Nashik Kumbh Mela 2027: नासिक कुंभ मेला से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, 8 नई सड़क परियोजनाओं को दी मंजूरी
(Photo Credits File)

Nashik Kumbh Mela 2027: नासिक में 2027 में होने वाला सिंहस्थ कुंभ मेला दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है.  इस मेगा इवेंट से पहले महाराष्ट्र सरकार तैयारियों में पूरी तरह जुट गई है. रविवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आगामी महाकुंभ के लिए आठ नई सड़कों को मंजूरी दी है.

नासिक कुंभ मेला से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा

फडणवीस ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैंने नासिक और त्र्यंबकेश्वर में कुंभ मेला 2027 के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के विकास के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था. आज, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में एक बैठक आयोजित की. हमने 8-9 नई सड़कों की मांग की थी. जिसे उनकी तरफ से  आज मंजूरी मिल गई हैं. जिसमें रिंग रोड और त्र्यंबकेश्वर जाने वाली सड़क शामिल है. उन्होंने बताया कि नासिक को जोड़ने वाली सभी छह मौजूदा सड़कों की मरम्मत और चौड़ीकरण को भी मंजूरी मिल गई है।

पिछले कुंभ में लोगों की रही भारी भीड़

बैठक में मौजूद महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने कहा, “12 साल पहले हुए पिछले कुंभ मेले में भारी भीड़ थी. इस बार हम 3 से 4 गुना अधिक लोगों की उम्मीद कर रहे हैं। इसके लिए बड़े पैमाने पर योजना और सड़क विस्तार की आवश्यकता है।” उनके अनुसार, इन बुनियादी ढांचा विकास के लिए ₹3,700 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है। अगले 2-3 महीनों में निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है.

कुंभ मेला 2027: तारीखें और विशेषताएं

नासिक में कुंभ मेला 31 अक्टूबर 2026 को त्र्यंबकेश्वर, रामकुंड, और पंचवटी में ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा और 24 जुलाई 2028 तक चलेगा. इस दौरान तीन ‘अमृत स्नान’ होंगे, ये स्नान नासिक और त्र्यंबकेश्वर में आयोजित होंगे. इस बार पारंपरिक ‘शाही स्नान’ की जगह ‘अमृत स्नान’ होगा.जो आध्यात्मिक अनुशासन और पवित्रता पर जोर देता है.

मंजूर सड़क परियोजनाओं का डिटेल्स

  • 91 किलोमीटर का नासिक रिंग रोड: शहर के आसपास यातायात को सुगम बनाएगा.
  • नासिक-त्र्यंबकेश्वर मार्ग: इसे छह-लेन राजमार्ग में अपग्रेड किया जाएगा.
  • द्वारका सर्कल का पुनर्विकास: यातायात भीड़ को कम करने के लिए दो चरणों में काम होगा.
  • अन्य मार्ग: घोटी-पहिने-त्र्यंबकेश्वर-जव्हार फाटा, नासिक-कसारा, और नासिक-धुले सड़कों का विकास.

12 वर्षों में एक बार आयोजित होता है नासिक कुंभ मेला

बता दें कि सिंहस्थ का यह आयोजन नासिक में 12 वर्षों में एक बार होता है, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु स्नान, तप और साधना के लिए एकत्र होते हैं. उम्मीद जताई जा रही हैं इस बार फिर शुरू होने वाले कुम्भे मेले में देश विदेश से लाखों लोग जाम होने वाले हैं. वहीं इससे पहले प्रयागराज में कुंभ मेला संपन्न हुआ. जिस मेले में देश विदेश से बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी.