NAMO TV LIVE: वीडियोकॉन DTH और डिश टीवी पर शुरू हुआ नमो चैनल, केंद्र की योजनाओं और PM मोदी के भाषणों का होगा प्रसारण
आगामी लोकसभा चुनावों से ठीक पहले वीडियोकॉन और डिश टीवी पर नमो चैनल शुरू हो गया है. फिलहाल यह वीडियोकॉन और डिश टीवी पर दिखाया जा रहा है. नमो चैनल बिलकुल फ्री है.
नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनावों से ठीक पहले वीडियोकॉन और डिश टीवी पर नमो चैनल शुरू हो गया है. फिलहाल यह चैनल वीडियोकॉन डीटीएच और डिश टीवी पर दिखाया जा रहा है. नमो चैनल फ्री टू एयर चैनल है मतलब आप इसे फ्री में देख सकते है. नमो चैनल को सभी डीटीएच (DTH) ऑपरेटर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के दिखाने वाले है. नमो चैनल पर केंद्र की योजनाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए और पुराने भाषणों का 24/7 प्रसारण किया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नमो टीवी चैनल का काफी समय से टेस्ट चल रहा था. हालांकि नमो टीवी पहले से ऑनलाइन चल रही है. इसमें मोदी सरकार की सभी उपलब्धियों और योजनाओं के विज्ञापन भी दिखाए जाएंगे.
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने नमो टीवी के शुरू होने की बात कही है. एक यूजर के मुताबिक नमो टीवी वीडियोकॉन के चैनल नंबर 302 पर जबकि डिश टीवी पर चैनल नंबर 770 पर देखा जा सकता है.