नागपुर में घोड़े के साथ दरिंदगी, शर्मनाक हरकत CCTV में कैद, यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार

Nagpur Man Horse Assault: महाराष्ट्र के नागपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक 30 साल के व्यक्ति को घोड़े के साथ यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह घटना नागपुर के गिट्टीखदान इलाके में स्थित "नागपुर जिला घुड़सवारी अकादमी" (Nagpur District Equestrian Association) में 17 मई को हुई.

अकादमी चलाने वाले व्यक्ति की शिकायत पर यह मामला सामने आया. उन्होंने बताया कि रात के समय अकादमी में तैनात सुरक्षा गार्ड ने एक संदिग्ध व्यक्ति को परिसर में घुसते हुए देखा. गार्ड ने तुरंत इसकी जानकारी मालिक को दी.

जब सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया, तो उसमें आरोपी चोट्या सुंदर खोब्रागड़े नामक व्यक्ति घोड़े के साथ घिनौनी हरकत करते हुए दिखाई दिया. यह देखकर अकादमी मालिक और पुलिस दोनों सकते में आ गए.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम (Prevention of Cruelty to Animals Act) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

इस घटना के बाद से इलाके में गुस्से और चिंता का माहौल है. लोग हैरान हैं कि कोई इंसान इतनी अमानवीय हरकत कैसे कर सकता है.