मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड की जांच कर रहे CBI अधिकारी का तबादला
मुजफ्फरपुर बालिका गृह में नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म मामले की जांच कर रहे में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया गया है. शुरुआत से ही इस हाई प्रोफाइल केस की जांच कर रहे सीबीआई एसपी जेपी मिश्रा को पटना के डीआईजी कार्यालय में स्थानांतरित किया गया है.
पटना: मुजफ्फरपुर बालिका गृह में नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म मामले की जांच कर रहे में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया गया है. शुरुआत से ही इस हाई प्रोफाइल केस की जांच कर रहे सीबीआई एसपी जेपी मिश्रा को पटना के डीआईजी कार्यालय में स्थानांतरित किया गया है. इस तबादले के बाद से एक बार फिर सियासी गलिआरों में हलचल तेज हो गई है और कई तरह के आरोप लगने शुरू हो गए हैं.
मंगलवार को जारी किए गए आदेश में शेल्टर होम रेप कांड की की जांच की जिम्मेवारी सीबीआई एसपी देवेंद्र सिंह को सौपी गई है. हाल ही में जेपी मिश्रा को स्पेशल क्राइम ब्रांच पटना में बतौर एसपी भेजा गया था. इसके अलावा सीबीआई ने चार एसपी के साथ ही कई एएसपी और डीएसपी का भी तबादला किया है. जिसमें चारा घोटाले की जांच में शामिल रांची के एएसपी अजय कुमार झा का भी नाम है. सीबीआई मुख्यालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में जारी कर दिया गया है.
गौरतलब हो कि इस मामलें के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के रिश्ते कई रसूखदार लोगों से है. सीबीआई ने सोमवार को बिहार के पूर्व समाज कल्याण मंत्री दामोदर रावत से पांच घंटे पूछताछ की थी. दामोदर मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से जुड़े बताए जा रहे हैं. वहीं ब्रजेश ठाकुर से घनिष्ठ संबंध \को लेकर बिहार की पूर्व मंत्री मांजू वर्मा के पति का नाम पहले ही चूका है. इस वजह से मांजू वर्मा को मंत्री पद से आठ अगस्त को इस्तीफा देना पड़ा था.
ब्रजेश ठाकुर के एनजीओ द्वारा संचालित बालिका गृह में 34 नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया गया था. बालिका गृह को सील कर दिया गया है. ठाकुर मुजफ्फरपुर जेल में बंद है. टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सांइसेज की ओर से करवाए गए सर्वेक्षण के बाद मुजफ्फरपुर दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया.