COVID-19: चौथी लहर की दस्तक? मुंबई में 18 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा कोरोना के केस

देश के नई हिस्सों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. राजधानी दिल्ली के बाद अब आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण में तेजी आई है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 194 मामले सामने आए हैं. दैनिक मामलों में यह 18 फरवरी के बाद सबसे बड़ी वृद्धि है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

मुंबई: देश के नई हिस्सों में कोरोना (COVID-19) के मामले बढ़ रहे हैं. राजधानी दिल्ली के बाद अब आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोरोना संक्रमण में तेजी आई है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 194 मामले सामने आए हैं. दैनिक मामलों में यह 18 फरवरी के बाद सबसे बड़ी वृद्धि है. इससे पहले मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस के 158 मामले सामने आए थे. मुंबई में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. COVID-19: कोविड के चार अजीब लक्षण जो शायद आपने सुने नहीं होंगे. 

बता दें कि देश पर कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को चौथी लहर का संकेत भी माना जा रहा है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त इकबाल चहल का कहना है कि कोरोना की चौथी लहर जुलाई और सितंबर के बीच मुंबई में आ सकती है. उन्होंने कहा- यह सामान्य जीवन को प्रभावित नहीं करेगी.

बीएमसी ने IIT कानपुर की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि मुंबई में जुलाई महीने में कोरोना की चौथी लहर आ सकती है. ऐसी आशंका है कि ये लहर सितंबर में अपनी पीक पर होगी.

वहीं महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) का कहना है कि कोरोना की चौथी लहर जून-जुलाई में आ सकती है तो महाराष्ट्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन ही बचने का तरीका होगा. उन्होंने लोगों से जागरूक रहने की अपील की और कहा कि जिन लोगों का वैक्सीनेशन अभी तक नहीं हुआ है वे जल्द वैक्सीन लगवा लें.

Share Now

\