मुंबई: तेज बारिश के कारण कुर्ला इलाके में बिल्डिंग का हिस्सा जमीदोज

मुंबई के कई इलाकों में सुबह से रुक-रुक के तेज बारिश हो रही है. वहीं बारिश के शुरू होने से मुंबई में मुसीबतों का दौर भी शुरू हो गया. मुंबई के कुर्ला इलाके में बारिश के कारण बिल्डिंग का हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा. इस हादसे को चोट आने की अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं हादसे के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई. हादसा बारिश के दौरान हुआ. मुंबई के कई ऐसे इलाकें हैं जहां की इमारते बेहद जर्जर हालत में हैं. प्रशासन लोगों को इस दौरान आगाह भी करती है लेकिन कुछ जगहों पर इसकी अनदेखी होती है. जिसका परिणाम बेहद घातक साबित होता है. पिछले साल मूसलाधार बारिश के कारण मुंबई में दीवार गिरने के कारण मुंबई के मलाड में 18 लोगों की मौत हो गई थी.

कुर्ला में बारिश के कारण बिल्डिंग का हिस्सा गिरा ( फोटो क्रेडिट- ANI)

मुंबई के कई इलाकों में सुबह से रुक-रुक के तेज बारिश हो रही है. वहीं बारिश के शुरू होने से मुंबई में मुसीबतों का दौर भी शुरू हो गया. मुंबई के कुर्ला इलाके में बारिश के कारण बिल्डिंग का हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा. इस हादसे को चोट आने की अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं हादसे के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई. हादसा बारिश के दौरान हुआ. मुंबई के कई ऐसे इलाकें हैं जहां की इमारते बेहद जर्जर हालत में हैं. प्रशासन लोगों को इस दौरान आगाह भी करती है लेकिन कुछ जगहों पर इसकी अनदेखी होती है. जिसका परिणाम बेहद घातक साबित होता है. पिछले साल मूसलाधार बारिश के कारण मुंबई में दीवार गिरने के कारण मुंबई के मलाड में 18 लोगों की मौत हो गई थी.

बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने आशंका जाहिर की है कि मुंबई के साथ ही कोंकण इलाके में में अगले दो दिन भारी बारिश हो सकती है. मुंबई के साथ ही कोंकण क्षेत्र में बारिश को लेकर आशंका जताई है. फिलहाल मुंबई में बारिश के कारण अब तक कहीं से जलजमाव की कोई खबर सामने नहीं आई है.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को कहा था कि मानसून पश्चिमी और मध्य भारत के अधिकतर हिस्सों में दस्तक दे चुका है लेकिन इस सप्ताह इसकी प्रगति कुछ धीमी रहने की संभावना है. उत्तरी अरब सागर, गुजरात और मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के बाकी भागों, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में और दक्षिण-पश्चिमी मानसून के विस्तार के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की बात कही थी.

Share Now

संबंधित खबरें

IND-W vs WI-W, Dr DY Patil Sports Academy Pitch Stats: वेस्टइंडीज महिला बनाम भारतीय महिला दूसरे टी20 मैच से पहले जानें डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

Shillong Teer Results Today: शिलांग तीर 16 दिसंबर का परिणाम जारी, यहां देखें मॉर्निंग तीर, नाइट तीर, खानापारा तीर, जुवाई तीर और जोवाई लाद्रीमबाई के लिए विजेता संख्याएं और परिणाम चार्ट

Shri Ganesh Satta King: श्री गणेश सट्टा किंग क्या है? खेल में पैसे लगाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

WPL 2025 All Squads: महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में लगी करोड़ो की बोली, यहां जानें नीलामी के बाद कैसी दिखती हैं सभी टीमों के स्क्वाड और पूरी खिलाड़ियों की लिस्ट

\