मुंबई: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, जिसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखा जा रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना का विस्फोट लगातार जारी है, जिसमें सबसे ज्यादा मामले मायानगरी मुंबई (Mumbai) से सामने आ रहे हैं. मुंबई में कोविड-19 संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है. इसके साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को देखते हुए बुधवार से मुंबई (Mumbai) में एक बार फिर 15 जुलाई तक धारा-144 (Section-144) लागू कर दी गई है. इस संबंध में मुंबई के पुलिस उपायुक्त (ऑपरेशन) प्रणय अशोक (Pranaya Ashok) ने एक आदेश जारी किया.
उधर, मुंबई में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुंबई पुलिस एक्शन में आ गई है. मुंबई पुलिस उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जो लॉकडाउन का उल्लंघन करते दिख रहे हैं. मुंबई पुलिस ने पिछले दो दिन में कोरोना वायरस लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर 5800 वाहनों को जब्त किया है. 30 जून को 3508 वाहनों और 1 जुलाई को 2369 वाहनों को जब्त किया गया है. यह भी पढ़ें: मुंबई में कोरोना के प्रकोप के कारण फिर लगाई गई धारा-144, उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई
देखें ट्वीट-
पिछले 2 दिनों में #CoronavirusLockdown के नियमों का उल्लंघन करने पर 5800 वाहनों को जब्त किया गया है। 30 जून को 3508 वाहनों को जब्त किया गया और 1 जुलाई को 2369 वाहनों को जब्त किया गया: मुंबई पुलिस pic.twitter.com/2Og3g7HP8K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2020
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मंगलवार को संक्रमण के 903 नए मामले सामने आए, जिसके बाद मायानगरी में मरीजों की संख्या बढ़कर 77,197 हो गई, जबकि बीएंमसी के अनुसार कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,554 हो गई है. गौरतलब है कि बुधवार को महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोविड-19 के 5,537 नए मामले सामने आए हैं और 198 मरीजों की मौत हुई है. नए आंकड़ों के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,80,298 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 8053 तक पहुंच गया है.