Mumbai Lakes Update: महाराष्ट्र में अच्छी बारिश से मुंबई को सप्लाई करने वाली झीलों का जलस्तर बढ़ा, जानें सुबह 6 बजे तक कितना फीसदी जमा हुआ पानी
(Photo Credits WC)

Mumbai Lakes Update: महाराष्ट्र में बीते दो हफ्ते से जारी बारिश का असर मुंबई को जल सप्लाई करने वाली सात प्रमुख झीलों—तानसा, मोदक सागर, मध्य वैतरणा, ऊपरी वैतरणा, भाटसा, विहार और तुलसी—पर दिखाई दे रहा है. भारी बारिश के कारण इन झीलों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे मुंबईवासियों को जल संकट से राहत मिलने की उम्मीद बढ़ गई है.

सातों झीलों में 40.22% पानी जमा हुआ

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा सोमवार, 30 जून 2025 को सुबह 6 बजे जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, इन सातों झीलों में कुल 40.22% पानी जमा हो चुका है.  वहीं एक दिन पहले 29 जून को 39.50% था, यानी पिछले 24 घंटों में जलस्तर में करीब 1% की वृद्धि दर्ज की गई है. हालांकि यह वृद्धि धीमी लग सकती है, लेकिन मौसम विभाग और जल विभाग का अनुमान है कि अगर बारिश का सिलसिला इसी तरह जारी रहा, तो इस सप्ताह के अंत तक झीलों का जलस्तर 50% तक पहुंच सकता है. यह भी पढ़े: Mumbai lake Water Stock Update: मुंबई में पानी कटौती टेंशन ख़त्म! महाराष्ट्र में बारिश की बीच जलाशयों का जलस्तर बढ़ा

पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर स्थिति

पिछले कुछ वर्षों की तुलना में इस बार मानसून की सक्रियता के कारण झीलों में पानी का स्तर जल्दी बढ़ रहा है. यह मुंबईवासियों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि इससे पानी की कटौती की समस्या से निजात मिलने की संभावना है. बीएमसी प्रतिदिन सुबह जलाशयों की स्थिति पर अपडेट जारी करती है, ताकि नागरिकों को पानी की उपलब्धता के बारे में स्पष्ट जानकारी मिल सके.

जुलाई में जल संकट से राहत की उम्मीद

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की सक्रियता अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है. यदि बारिश का यह दौर जारी रहा, तो जुलाई 2025 की शुरुआत में ही मुंबई को जल संकट से पूरी तरह राहत मिल सकती है. बीएमसी और जल विभाग इस स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और नागरिकों से पानी का समझदारी से उपयोग करने की अपील कर रहे हैं.