मुंबई: जीएसटी भवन में लगी आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां- राहत कार्य जारी
जीएसटी भवन में लगी आग (Photo Credits-ANI)

मुंबई: जीएसटी भवन (GST Bhavan) में सोमवार दोपहर आग लग गई. भायखला पूर्व के मजगांव (Mazgaon) में स्थित जीएसटी भवन के 8वें फ्लोर में आग लग गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गई है. फिलहाल आग को बुझाने की कोशिशें जारी हैं. हादसे में अभी तक किसी भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. शुरुआती जांच में कहा जा रहा है कि आग शॉट सर्किट की वजह से लगी है. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, जीएसटी भवन में दोपहर में आग लगी देखी. लेवल 3 की आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ग्राउंड प्लस आठ मंजिला जीएसटी भवन की ऊपरी मंजिलों पर लेवल 3 की आग लग गई. घटनास्थल पर आठ दमकल गाड़ियां और पानी के टैंकर मौजूद हैं. भीषण आग को बुझाने के लिए ऑपरेशन चल रहा है.

इस हादसे में किसी भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. इमारत में काम करने वाले कर्मचारियों को बाहर निकालने का काम जारी है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.