Dilip Chhabria Arrested: मशहूर कार डिजायनर दिलीप छाबड़िया के खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, चिटिंग और धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार
मशहूर कार डिजायनर दिलीप छाबड़िया चिटिंग और धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार
मुंबई क्राइम ब्रांच ने डीसी डिजाइन के संस्थापक और मशहूर कार डिजाइनक दिलीप छाबड़िया (Car Designer Dilip Chhabria के खिलाफ चिटिंग और धोखाधड़ी मामले में सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. छाबड़िया के खिलाफ अलग-अलग मामलों में धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120 (बी) और 34 के तहत केस दर्ज हैं. लोगों के शिकायत के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार किया है.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) की टीम ने दिलीप छाबड़िया को गिरफ्तार करने के साथ ही एक लग्जरी कार भी जब्त की गई है. छाबड़िया के गिरफ्तारी के बाद कहा जा रहा है कि मुंबई क्राइम ब्रांच कल इस पर अधिकारिक रूप से मीडिया से बात कर सकती हैं. इसके साथ ही दिलीप छाबड़िया को कल कोर्ट के सामने पेश भी पेश करेगी. हालांकिदिलीप छाबड़िया की गिरफ्तारी को क्राइम ब्रांच की टीम इस संबंध में किसी तरह की जानकारी देने से इनकार किया है. यह भी पढ़े: Online frauds: देश भर में ऑनलाइन धोखाधड़ी कर शख्स ने उड़ाए 5 करोड़, सायबर सेल ने किया गिरफ्तार
बता दें कि छाबड़िया भारत के नामचीन कार डिजाइनर माना जाता हैं. ऐसा कहा जा जाता है कि दिलीप ने ही भारत की पहली स्पोर्ट्स कार डिजाइन की थी. वह कार से लेकर लग्जरी बस तक सब कुछ डिजाइन कर चुके हैं. उन्होंने फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान समेत कई फिल्मी सितारों की कारें डिजाइन की हैं.