Dilip Chhabria Arrested: मशहूर कार डिजायनर दिलीप छाबड़िया के खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, चिटिंग और धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार

मशहूर कार डिजायनर दिलीप छाबड़िया चिटिंग और धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार

दिलीप छाबड़िया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई क्राइम ब्रांच ने डीसी डिजाइन के संस्थापक और मशहूर कार डिजाइनक दिलीप छाबड़िया (Car Designer Dilip Chhabria के खिलाफ चिटिंग और धोखाधड़ी मामले में सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. छाबड़िया के खिलाफ अलग-अलग मामलों में  धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120 (बी) और 34 के तहत केस दर्ज हैं. लोगों के शिकायत के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार किया है.

मीडिया रिपोर्ट की माने तो मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch)  की टीम ने दिलीप छाबड़िया को गिरफ्तार करने के साथ ही एक लग्जरी कार भी जब्त की गई है. छाबड़िया के  गिरफ्तारी के बाद कहा जा रहा है कि मुंबई क्राइम ब्रांच कल इस पर अधिकारिक रूप से मीडिया से बात कर सकती हैं. इसके साथ ही दिलीप छाबड़िया को कल कोर्ट के सामने पेश भी पेश करेगी. हालांकिदिलीप छाबड़िया की गिरफ्तारी को क्राइम ब्रांच की टीम इस संबंध में किसी तरह की जानकारी देने से इनकार किया है. यह भी पढ़े: Online frauds: देश भर में ऑनलाइन धोखाधड़ी कर शख्स ने उड़ाए 5 करोड़, सायबर सेल ने किया गिरफ्तार

बता दें कि छाबड़िया भारत के नामचीन कार डिजाइनर माना जाता हैं. ऐसा कहा जा जाता है कि दिलीप ने ही भारत की पहली स्पोर्ट्स कार डिजाइन की थी. वह कार से लेकर लग्जरी बस तक सब कुछ डिजाइन कर चुके हैं. उन्‍होंने फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्‍चन से लेकर शाहरुख खान समेत कई फिल्मी  सितारों की कारें डिजाइन की हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\