लॉकडाउन के बीच मुंबई में भीषण सड़क हादसा, एक शख्स की मौत 2 घायल

लॉकडाउन के बीच मुंबई में एक भीषण सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. तेज रफ्तार का कहर उस सामने आया है जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. इस लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. हादसा मुंबई के मरीन ड्राइव पर उस वक्त हुआ जब कुछ लोग कार में सवार होकर ड्राइविंग पर निकले थे. सड़क पूरी तरह से खाली होने पर उन्होंने अपने कार की रफ्तार तेज कर दी. इस दौरान उनका नियंत्रण बिगड़ गया कार सीधे बेस्ट की बस से जा टकराई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए. जिन्हें नजदीक के अपस्ताल में भर्ती कराया गया है. वहां पर उनका इलाज किया है.

हादसे की तस्वीर ( फोटो क्रेडिट-ANI)

लॉकडाउन के बीच मुंबई में एक भीषण सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. तेज रफ्तार का कहर उस सामने आया है जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. इस लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. हादसा मुंबई के मरीन ड्राइव पर उस वक्त हुआ जब कुछ लोग कार में सवार होकर ड्राइविंग पर निकले थे. सड़क पूरी तरह से खाली होने पर उन्होंने अपने कार की रफ्तार तेज कर दी. इस दौरान उनका नियंत्रण बिगड़ गया कार सीधे बेस्ट की बस से जा टकराई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए. जिन्हें नजदीक के अपस्ताल में भर्ती कराया गया है. वहां पर उनका इलाज किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक मृतक शख्स और उसके दोस्त मुंबई के नेपियंसी रोड के रहने वाले थे. हादसा मरीन ड्राइव फ्लाइओवर के 100 मीटर पहले हुआ. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन एक शख्स की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फूटेज को खंगाल सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में मरने वाला युवक एक उद्योगपति का बेटा था.

गौरतलब हो कि अन्य राज्यों की भांति कोरोना वायरस से महाराष्ट्र का मुंबई जिला काफी प्रभावित हैं. जिसके कारण लोगों को लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया गया है. पुलिस लगातार अपील कर रही है कि जरूरत न होने पर घरों से बाहर न निकलें. लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं और उसका परिणाम बेहद दुखदाई होता है.

Share Now

संबंधित खबरें

GG-W vs UPW-W 2nd Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वारियर्स के बीच खेला जाएगा दूसरा टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में गुजरात जायंट्स के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या यूपी वारियर्स के गेंदबाज बिखेरेंगे जलवा? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वारियर्स के बीच महा मुकाबला? जानें कहां, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मुकाबला

\