मुंबई: धारावी में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन, 57 नए केस आए सामने, संक्रमितों की संख्या 916 हुई
धारावी में सोमवार को कोरोना के 57 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही धारावी में संक्रमितों का आंकड़ा 916 पहुंच गया है, वहीं अब तक 29 लोगों की जान जा चुकी है.
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ रहा है. भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 67 हजार के पार पहुंच गया है. इस महामारी से अब तक 2200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इस बीच एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी (Dharavi) में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हर दिन इजाफा जारी है. धारावी में सोमवार को कोरोना के 57 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही धारावी में संक्रमितों का आंकड़ा 916 पहुंच गया है, वहीं अब तक 29 लोगों की जान जा चुकी है. धारावी में संक्रमण की रफ्तार बीएमसी और राज्य सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गई है.
एक अधिकारी ने कहा, "90-फुट रोड, अबू बकर चाल, धारावी क्रॉस रोड, पीवी चाल, धोबी घाट, गौतम चाल, मुस्लिम नगर, शास्त्री नगर, कुट्टीवाड़ी और कुछ अन्य इलाकों में नये मामले आए हैं." देश में कोरोना वायरस का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में दिख रहा है.
57 नए मामले आए सामने-
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोनो वायरस के मामलों की संख्या 22 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. राज्य में 800 से अधिक लोग अपनी जान गवां चुके हैं. इस बीच राज्य में पुलिसकर्मी भी तेजी से इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर बताया है कि COVID-19 से 887 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
देश में कोरोना के एक्टिव संक्रमितों की संख्या 44,029 है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4213 नए मामले सामने आएं हैं और 1,559 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. देश में कोरोना की रिकवरी दर 31.15 प्रतिशत है. देश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 67,152 है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या 20917 है.