MP Shocker: भोपाल के होटल में मिले युवक-युवती के शव, आत्महत्या की आशंका

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक होटल में युवक%युवती के शव मिले हैं. उनके आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. दोनों ही कटनी जिले के निवासी हैं. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

Representational Image (File Photo)

भोपाल, 30 नवंबर : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक होटल में युवक%युवती के शव मिले हैं. उनके आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. दोनों ही कटनी जिले के निवासी हैं. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हनुमानगंज थाना क्षेत्र के हमीदिया रोड स्थित होटल बंजारा में बुधवार की देर शाम को होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी की एक युवक और युवती उसके यहां ठहरे हैं, मगर कमरे से बाहर नहीं निकले. अनहोनी की आशंका भी जताई गई. यह भी पढ़ें : मुंबई की अदालत ने एल्गार मामले के आरोपी वरवर राव को आंख की सर्जरी के लिए हैदराबाद जाने की अनुमति दी

बताया गया है की सूचना के आधार पर पुलिस पहुंची और उसने दरवाजा तोडकर देखा, तो युवती का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था, तो वहीं युवक का शव पलंग पर पड़ा हुआ था, उसके गले में भी फंदा कसा हुआ था. पुलिस ने मौके से आत्महत्या के कारणों को जानने तलाशी की मगर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.

मृतकों के पास से मिले पहचान पत्र से दोनों ही कटनी निवासी पाए गए . युवक का नाम मनीष चक्रवर्ती और युवती का नाम किरण केवट है . दोनों की आयु 19 से 22 साल के बीच है. दोनों ने आत्महत्या क्यों की, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

Share Now

\