क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इमरान खान को दिखाया आईना, कहा- अल्पसंख्यकों के मामले में चुप रहे पाकिस्तान
मोहम्मद कैफ (Photo Credit-Facebook)

बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के बयान को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) द्वारा दी गई नसीहत पर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने करारा जवाब दिया है. कैफ ने ट्वीट कर इमरान खान को लिखा कि जब भारत और पाक का बंटवारा हुआ था तो पाकिस्तान की आबादी का 20 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा अल्पसंख्यकों समुदाय का था जो अब घटकर सिर्फ 2 प्रतिशत रह गया है. जबकि दूसरी तरफ बंटवारे के बाद भारत में अल्पसंख्यकों की आबादी में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने आगे लिखा कि पाकिस्तान ऐसा अंतिम देश है जो किसी दूसरे देश को अल्पसंख्यकों से बर्ताव पर लेक्चर दे रहा है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह द्वारा अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर जताई गई चिंता पर समर्थन जताते हुए कहा था कि पाकिस्तान के निर्माता मोहम्मद अली जिन्ना को पहले से ही पता था कि कांग्रेस जिस आजाद मुल्क की मांग कर रही है, उसमें मुसलमानों को बराबरी का दर्जा हासिल नहीं होगा. इसलिए उन्होंने मुसलमानों के लिए अलग पाकिस्तान की मांग की थी.

इमरान खान ने कहा था कि कि वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों से कैसे व्यवहार करते हैं? उन्होंने दावा किया था कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रही है कि पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों को उनके अधिकार मिले.

क्या था नसीरुद्दीन शाह का बयान

बुलंदशहर हिंसा पर बात करते हुए बॉलिवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि आज के दौर में गाय की जान एक पुलिस इंस्पेक्टर से ज्यादा कीमती है. उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने बच्चों की सुरक्षा की फिक्र होती है क्योंकि उन्होंने अपने बच्चों को मजहबी तालीम नहीं दी. उन्हें डर है कि कल कोई भीड़ उनके बच्चों को घेरकर उनका धर्म पूछेगी तो वे जवाब नहीं दे पाएंगे.