Viral Video: पंजाब में तलवार से काटकर अलग कर दी युवक की उंगलियां, जानें क्यों की ये खौफनाक वारदात

मामला मोहाली के गांव बढ़माजरा के श्मशानघाट का है, जहां तीन आरोपियों ने 24 वर्षीय हरदीप उर्फ राजू के हाथ की अंगुलियां काटी दी. तीनों आरोपी वारदात के बाद से ही फरार हैं.

(Photo Credits: Twitter)

Cut Off Fingers In Mohali, Punjab: पंजाब में अपराध से जुड़ी एक खौफनाक घटना सामने आई है. सोशल मीडिया पर युवक की तलवार से अंगुलियां काटने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे पंजाब के कांग्रेस नेता एवं विधायक सुखपाल सिंह खेहरा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने दावा किया कि यह वीडियो पंजाब की है. वीडियो में 2 हमलावरों ने मिलकर एक युवक को पकड़ा. इसके बाद तलवार से युवक के एक हाथ की 4 अंगुलियां काट दीं. इस दौरान वहां एक और आरोपी भी मौजूद था.

कांग्रेसी विधायक सुखपाल सिंह खेहरा ने VIDEO पोस्ट करते हुए कहा कि वह इस वीडियो को सांझा करते हुए झिझक रहे हैं. उन्होंने मोहाली में हत्याकांड का शक जताया है. साथ ही CM पंजाब भगवंत मान और DGP पंजाब गौरव यादव से तथ्यों की पुष्टि करने की मांग की. ये भी पढ़ें- VIDEO: गोरखपुर में लड़कियों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, बाल पकड़कर जड़े कई थप्पड़

मामला मोहाली के गांव बढ़माजरा के श्मशानघाट का है, जहां तीन आरोपियों ने 24 वर्षीय हरदीप उर्फ राजू के हाथ की अंगुलियां काटी दी. तीनों आरोपी वारदात के बाद से ही फरार हैं. आरोपियों में बढ़माजरा निवासी गौरी और पटियाला के रहने वाले तरूण समेत एक अन्य युवक के रूप में हुई है.

क्यों काटी अंगुलियां

मोहाली के बलौंगी में करीब आठ महीने पहले एक युवक की हत्या की गई थी. म़तक के दो भाइयों को शक था की उसकी हत्या में हरदीप शामिल है. उसने अपने साथी तरूण और अन्य के साथ भाई की हत्या का बदला लेने के लिए हरदीप के हाथ की अंगुलियां काट दी और फरार हो गया.

अब कैसी है हालत

वारदात के बाद हरदीप को PGI ले जाया गया, जहां उसकी दो अंगुलियां ही जोड़ी जा सकी हैं. मोहाली के फेस-1 थाना पुलिस ने आरोपियों पर आर्म्स एक्ट समेत IPC की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों की तलाश में पुलिस ने लगातार छापेमारी कर रही है.

Share Now

\