Sex के लिए किया इनकार तो सिरफिरे फोटोग्राफर ने कर दी थी मॉडल मानसी दीक्षित की हत्या, मुंबई पुलिस का खुलासा
मायानगरी मुंबई में पिछले साल अक्टूबर में हुई 20 वर्षीय मॉडल मानसी दीक्षित (Mansi Dixit) की निर्मम हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जी हां इस मामले में मुंबई पुलिस ने अपनी चार्जशीट दायर कर दी है.
मायानगरी मुंबई में पिछले साल अक्टूबर में हुई 20 वर्षीय मॉडल मानसी दीक्षित (Mansi Dixit) की निर्मम हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जी हां इस मामले में मुंबई पुलिस ने अपनी चार्जशीट दायर कर दी है. मुंबई पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि मानसी की इसलिए हत्या कर दी गई थी क्योंकि उसने यौन संबंध बनाने से इनकार कर दिया था. 19 वर्षीय नवोदित फोटोग्राफर सैयद मुजम्मिल (Syed Muzammil) पर आरोप है कि उसने अपने घर पर मानसी की हत्या कर दी थी.
मुंबई पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट में कहा गया है कि मुजम्मिल ने अपने घर पर मानसी की हत्या कर दी थी, क्योंकि उसने यौन संबंध बनाने से इनकार कर दिया था. पुलिस के अनुसार मुजम्मिल मानसी को कुछ दिन से जानता था और वह उसे पसंद करता था. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि मैंने मानसी को अपने घर पर फोटोशूट करने के लिए बुलाया था, इस दौरान मैंने उससे यौन संबंध बनाने को कहा था, लेकिन जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो मैंने उसके सिर पर लकड़ी के स्टूल से हमला कर दिया था.
यह भी पढ़ें- मुंबई: मॉडल मानसी दीक्षित की हत्या, बैग में मिला शव, पुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ्तार
मुंबई पुलिस के चार्जशीट के अनुसार चोट लगने के बाद फोटोग्राफर सैयद मुजम्मिल ने मॉडल के बेहोशी अवस्था में उसके साथ रेप किया. इसके बाद मुजम्मिल ने मानसी को रस्सी से बांध कर उसका गला घोंट दिया. पुलिस को मानसी के कपड़े से सीमेन के सैंपल भी मिले हैं. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि मानसी के निजी अंगों में खरोंच पाई गई है.
बता दें कि मानसी दीक्षित का शव मुंबई के मलाड एरिया में एक सूटकेस के अंदर मिला था. मृतक मॉडल मानसी दीक्षित राजस्थान की कोटा की रहने वाली थीं. मानसी मुंबई में अपनी पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग भी कर रही थीं.