Mumbai: प्रेमी 15 साल की प्रेमिका से करता था इश्क, भगाकर की शादी, हुआ गिरफ्तार
मुंबई से एक 15 साल की नाबालिग लड़के के साथ चोरी से शादी का मामला सामने आया है. परिजनों के शिकायत के बाद पुलिस ने एक 21 वर्षीय सिद्धेश अदकर नाम के युवक को गिरफ्तार किया है.
मुंबई से एक 15 साल की नाबालिग लड़के के साथ चोरी से शादी का मामला सामने आया है. परिजनों के शिकायत के बाद पुलिस ने एक 21 वर्षीय सिद्धेश अदकर (Siddesh Adkar) नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अपहरण के साथ ही नाबालिग लड़की से शादी करने का केस दर्ज कर मझगांव कोर्ट (Mazagon Court) में पेश किया. जहां से कोर्ट ने उसे पुलिस की हिरासत में भेज दिया हैं. गिरफ्तार आरोपी लड़की का प्रेमी बताया जा रहा है. वह उससे प्रेम करता था, प्रेम के चक्कर में ही उसे मुंबई से भगाकर शिर्डी ले जाकर शादी कर ली.
पुलिस के अनुसार लड़की 10 वीं की छात्रा है वह मुंबई सेंट्रल में एक स्कूल में पढ़ती है. 15 मार्च को अपने चचेरे भाई के साथ 10 वीं (सएससी) की परीक्षा देने गई थी. परीक्षा देने के बाद वह जब घर नहीं लौंटी तो परिवार वालों ने रात 8 बजे गुमशुदगी के साथ ही अपरहण का केस मुंबई के काला चौकी पुलिस स्टेशन (Kalachowki Police Station) में दर्ज करवाया. यह भी पढ़े: Surat Shocker: घर से भागकर प्रेमी से शादी रचाने के लिए लड़की ने रची साजिश, पूरे परिवार को खिलाया जहर वाला पराठा
पुलिस स्टेशन में केस दर्ज होने के बाद 16 मार्च को वह घर लौंटी. जिसके बाद परिजन पुलिस को इसके बारे में सूचित किया. पुलिस स्टेशन में सूचना के बाद मेडिकल जांच के लिए लड़की को पुलिस वाले मुंबई के केईएम अस्पताल में जांच के लिए भेजा. फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार है.