मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि
Photo Credits: Twitter

नई दिल्ली, 23 दिसंबर : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को उनकी 121वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी. एक्स पर एक पोस्ट में खड़गे ने कहा, ''देश की समृद्धि का रास्ता गांवों के खेतों और खलिहानों से होकर गुजरता है--चौधरी चरण सिंह.'' किसान संघर्ष के साथी और पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय चौधरी चरण सिंह जी को उनकी 121वीं जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि.”

खड़गे ने कहा, "किसान ही भारत हैं. देश के सभी किसानों को सादर प्रणाम. सभी किसान बहनों, भाइयों और खेतिहर मजदूरों को किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं." चौधरी चरण सिंह ने 28 जुलाई, 1979 और 14 जनवरी, 1980 के बीच भारत के पांचवें प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया. यह भी पढ़ें : Porn hub के मालिक को अमेरिका में यौन तस्करी की जांच के लिए 1.8 मिलियन डॉलर का करना होगा भुगतान

इतिहासकार और अन्य लोग अक्सर उन्हें 'भारत के किसानों का चैंपियन' कहते हैं. 23 दिसंबर को उनका जन्मदिन भारत में किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है.