Coronavirus in Maharashtra: महाराष्ट्र में COVID-19 के मरीजों की संख्या 10 लाख के पार हुई, 28,724 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस महामारी के दिन-प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार महाराष्ट्र में शुक्रवार यानि आज कोविड-19 के 24 हजार 8 सौ 86 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में आए इन नए मामलों के साथ ही कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित कुल मामलों की संख्या 10 लाख को पार कर गई है.

कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दिन-प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार यानि आज कोविड-19 (COVID-19) के 24 हजार 8 सौ 86 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में आए इन नए मामलों के साथ ही कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित कुल मामलों की संख्या 10 लाख को पार कर गई है.

महाराष्ट्र में मौजूदा समय में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित कुल मामलों की संख्या 10 लाख 15 हजार 6 सौ 81 है. इनमें से 7 लाख 15 हजार 23 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं, वहीं 28 हजार 7 सौ 24 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या मौजूदा समय में 2 लाख 71 हजार 5 सौ 66 है.

यह भी पढ़ें- Earthquake in Nashik: महाराष्ट्र के नासिक में आज सुबह फिर से लगे भूकंप के झटके, 3.6 दर्ज की गई तीव्रता

वहीं बात करें देश के बारे में तो कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित मामलों की कुल संख्या बढ़कर आज 45 लाख 62 हजार 4 सौ 15 हो गई है. इनमें से 76 हजार 2 सौ 71 लोगों की मौत हुई है, वहीं 35 लाख 42 हजार 6 सौ 64 लोग ठीक हुए हैं. देश में मौजूदा समय में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 9 लाख 43 हजार 4 सौ 80 है.

बता दें कि महाराष्ट्र में रोगियों के ठीक होने की दर 70.4 प्रतिशत है. राज्य में अबतक 50.72 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है.

Share Now

\