Maharashtra Shocker: नामर्द पति की घिनौनी हरकत, यौन समस्याओं के चलते दोस्तों के साथ करवाता था पत्नी का रेप, शिकायत के बाद गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के बारामती से शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक यौन रूप से कमजोर व्यक्ति जो अपनी पत्नी (Wife) के साथ शारीरिक संबंध बनाने में असमर्थ होने के चलते वह अपने दोस्तों को बुलाकर अपनी ही पत्नी का रेप करवाता था.  पीड़िता की शिकायत के बाद बारामती शहर पुलिस (Baramati City Police) ने पति (Husband) समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य  की तलाश जारी है यह भी पढ़े: Karnataka: समलैंगिक डेटिंग ऐप पर पत्नी को मिली पति की प्रोफाइल, कोर्ट में दायर की तलाक की अर्जी

बारामती सिटी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक सुनील महाडिक के अनुसार पीड़ित महिला की 2016 में आरोपी से शादी हुई थी, एक साल के भीतर ही इस जोड़े को यौन समस्याएं होने लगीं. पत्नी का आरोप है कि उसका पति समलैंगिक है.  शुरुआती दिनों में पत्नी ने पति की इस हरकत को नजरअंदाज किया. उसे लगा कि यौन से संबंधित समस्या होगी, जो ठीक हो जाएगी.  लेकिन बाद में मालूम पड़ा कि उसका पति यौन रूप से कमजोर हैं.

पति के आगे यौन संबंध को लेकर कमजोर पड़ने की वजह से वह शर्म की वजह से एक दिन उसके पत्नी ने पत्नी के नाम से अपने दोस्त को वाट्सएप के जरिए मैसेज करके घर बुलाया और अपने सामने ही पीड़िता के साथ संबंध बनाने को कहा. दोस्त जब पत्नी के साथ रेप कर रहा था, तो मानसिक रुप से विकृत शख्स खुश हो रहा था. पीड़िता की शिकायत के  अनुसार 2017 से 2021 तक पति ने अपनी पत्नी के साथ शारीरिक संबंध स्थापित करने के लिए कई दोस्तों को आमंत्रित किया.

पीड़िता ने अपनी शिकायत के बताया कि वह पति की इस हरकत से तंग आकर इसका विरोध करने लगी. जिस पर उसका उसके पति के साथ झगड़ा होने लगा. रोज- रोज के झगड़े और इन नरक से परेशान होकर वह अपने मायके चली गई. वहां पर सारी बाते उसने अपनी मां को बताया.

पीड़िता ने बताया है कि घटना में सात से आठ लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझ कर पीड़िता शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जब पति को गिरफ्तार किया और 5 दिन के पुलिस रिमांड में भेजा तब और चार लोगों के नाम सामने आए. पुलिस ने इस मामले में अब तक पति समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य की तलाश जारी हैं.