महाराष्ट्र: दूध की कीमतें बढ़ाने को लेकर किसानों का प्रदर्शन, मुंबई-पुणे में हो सकती है किल्लत
बड़े डेरी वाले उनसे उनका दूध करीब 17 से 20 रुपये में खरीदते है. उसी दूध को वे पैकेट में वे लोगों को 42 रुपया में बेचते है. उनकी कमाई का पूरा फायदा बड़े डेरी वाले उठा रहे है.
महाराष्ट्र: दूध के कीमत में बढ़ोतरी की मांगों को लेकर महाराष्ट्र के हजारों किसान आज सुबह से ही सड़क पर उतर आए है. इस विरोध प्रदर्शन के कारण जो दूध प्रतिदिन मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे में आता था वह इन शहरों तक नहीं पहुंच सका है. इसलिए आज शाम तक दूध को लेकर किल्लत शुरू हो सकती है. प्रदर्शन कर रहे किसान दूध को शहर तक पहुंचने ही नहीं दें रहे है और पूरा दूध डेरी पहुचने की बजाय सड़कों पर बहा रहे हैं.
किसान नेता और सांसद राजू शेट्टी ने इस आंदोलन का समर्थन किया है. उनका कहना है कि किसानों के साथ सरकार ना इंसाफी कर रही है. आज बंद पानी का बोतल 20 रूपए में देश में बिकता है. लेकिन किसानों से उनका दूध 17 रूपया में ख़रीदा जा रहा है. इसलिए वे अपनी मांगो को लेकर सुबह से ही सड़कों पर उतर कर आन्दोलन कर रहे हैं
सड़क पर प्रदर्शन करने वाले किसानों का कहना है कि बड़े डेरी वाले उनसे उनका दूध करीब 17 से 20 रुपये में खरीदते है. उसी दूध को वे पैकेट में लोगों को 42 रुपया में बेचते है. उनकी कमाई का पूरा फायदा बड़े डेरी वाले उठा रहे है. इसलिए वे अपना दूध 27 रुपये से नीचे डेरी वाले को देने वाले नही है भले ही उनको भूखों मरना पड़े.