सीएम देवेंद्र फडणवीस पर लगा एक्सिस बैंक को फायदा पहुंचाने का आरोप, जिसमें पत्नी अमृता हैं कार्यरत, RTI कार्यकर्ता ने की ईडी में शिकायत
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर पत्नी के द्वारा एक्सिस बैंक को लाभ पहुंचाने का आरोप लगा है. जिस मामले को लेकर बंबई हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. वहीं यह मामला प्रवर्तन निदेशालय पहुंच गया है.
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) पर पत्नी के द्वारा एक्सिस बैंक (Axis Bank) को लाभ पहुंचाने का आरोप लगा है. जिस मामले को लेकर बंबई हाई कोर्ट (Bombay High Court) में एक याचिका दायर की गई है. जिस पर अभी सुनवाई होना है. याचिका में देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगा है कि उनकी पत्नी अमृता इस बैंक में कार्यरत है. जिनके माध्द्यम से बैंक को लाभ पहुंचाया गया है. वहीं अब यह मामला प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) पहुंच गया है.
प्रवर्तन निदेशालय में सीएम देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ शिकायत उनके गृह जिले नागपुर में रहने वाले एक आरटीआई कार्यकर्ता ने की है. उसने अपने शिकायत में कहा है कि सीएम फडणवीस अपने पद का दुरुपयोग करते हुए एक प्राइवेट बैंक को फायदा पहुंचाया है. जिस बैंक में उनकी पत्नी अमृता फडणवीस एक वरिष्ठ पद पर कार्यरत हैं.
बता दें कि बंबई हाई कोर्ट में इस मामले को लेकर जो याचिका दायर की गई है. उस पर अभी सुनवाई होनी बाकी है. खबरों की माने तो कोर्ट इस मामले में जल्द ही सुनवाई कर सकता है. लेकिन महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव से पहले सीएम देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ पत्नी के द्वारा बैंक को फायदा पहुंचाने को लेकर मामला कोर्ट के साथ प्रवर्तन निदेशालय के पास पहुंचने पर विपक्ष उन्हें चुनाव में घेर सकता है.