कोरोना वायरस का कहर: पुणे में COVID-19 से एक और मौत, 52 साल के मरीज ने तोड़ा दम
मौत I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

कोरोना वायरस (Coronavirus) की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. लेकिन उसके बावजूद हर रोज इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब तक 1000 से ज्यादा हो गई है. वहीं इसमें महाराष्ट्र और केरल राज्य में मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. महाराष्ट्र ( Maharashtra) में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 200 से ज्यादा हो चुकी है. कोरोना वायरस के कारण पुणे में 52 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या नौ हो गई है.

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के एक ही दिन में 12 नये मामले सामने आए हैं. नए मामलों में पुणे में पांच, मुंबई में तीन, नागपुर में दो और कोल्हापुर व नाशिक में एक-एक नया मामला सामने आया है. वहीं स्थिति की नजाकत की समझते हुए राज्य की सरकार ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी शुरू कर दी है. सूबे में 17,151 व्यक्ति 'होम क्वारंटीन' और 960 'इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन' में हैं. वहीं सीएम उद्धव ठाकरे ने जनता से अपील की है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. कोरोना को हराने के लिए सरकार हर कोशिश कर रही है.

पीटीआई की ट्वीट:-

गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक सबसे ज्यादा 9 लोगों मौत हुई है. इसके बाद गुजरात में पांच, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश में दो, दिल्ली में दो और जम्मू-कश्मीर में दो मौत हुई है. वहीं केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु, बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या देशभर में 1,071 पर पहुंच गई जबकि बीमारी से मरने वालों की संख्या 30 हो गई है.