दर्दनाक हादसा: चलती बस से महिला ने बाहर निकाला सिर, खंभे से टकराया और धड़ से हो गया अलग

महिला ने उल्टी करने के लिए अपना सिर खिड़की से बाहर निकाला लेकिन बिजली के खंभे से टकराने के कारण उसका सिर कटकर धड़ से अलग हो गया

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Image)

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. दरअसल, एक महिला ने चलती बस (Bus) से उल्टी करने के लिए अपना सिर खिड़की (Window) से बाहर निकाला और फिर खंभे से टकराकर उसका सिर (Head) धड़ से अलग हो गया. पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार की है. 56 साल की आशा रानी मध्यप्रदेश के सतना (Satna) जिले से पन्ना (Panna) जिले की ओर जा रही थी. आशा रानी ने उल्टी करने के लिए अपना सिर खिड़की से बाहर निकाला लेकिन बिजली के खंभे से टकराने के कारण उसका सिर कटकर धड़ से अलग हो गया.

पुलिस ने बताया कि यह घटना पन्ना जिले में डायमंड चौराहे के पास हुआ है. बस तेज रफ्तार में चल रही थी. महिला का सिर खंभे से इतने जोरदार तरीके से टकराया कि उसका सिर धड़ से अलग हो गया और सड़क पर गिर गया. पुलिस ने बताया कि बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. मामले में जांच की जा रही है. यह भी पढ़ें- Zomato फिर मुश्किल में! शख्स का आरोप- ऑर्डर किए गए खाने में निकला प्लास्टिक

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को उसके परिवार को सौंप दिया गया. मृतक महिला मध्यप्रदेश के छतरपुर की रहने वाली थी.

Share Now

संबंधित खबरें

\