मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: कांग्रेस ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, किए कई लुभावने वादे
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा कि उनकी सरकार आने के बाद मध्यप्रदेश में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और मोबाइल देगी. इस दौरान ने कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस द्वारा जारी किया गया यह घोषणापत्र नहीं है यह एक वचनपत्र है और हमने जनता के बीच जाकर इसे बनाया है.
भोपाल: मध्यप्रदेश में पिछले 15 साल से सत्ता में आने की चाह रखने वाली कांग्रेस इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. यही कारण है कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर हर मुमकिन कोशिश कर बीजेपी को पटखनी देने की तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव के मद्दे नजर मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ शामिल थे. कांग्रेस ने घोषणापत्र में कहा है कि जैसे ही उनकी सरकार सत्ता में आते ही किसानों का कर्ज माफ करेगी और किसानों के लिए बिजली के दाम आधी करेगी.
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा कि उनकी सरकार आने के बाद मध्यप्रदेश में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और मोबाइल देगी. इस दौरान ने कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस द्वारा जारी किया गया यह घोषणापत्र नहीं है यह एक वचनपत्र है और हमने जनता के बीच जाकर इसे बनाया है.
कांग्रेस ने किया ये 11 बड़े वादे:
1. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किसानों के 75 हजार 800 करोड़ का कर्ज माफी का वादा
2. कांग्रेस ने वादा किया है कि डीजल-पेट्रोल पर छूट मिलेगी
3. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किसानों का बिजली बिल आधा करेंगे
4. रसोई गैस पर छूट की घोषणा
5. लड़कियों के विवाह के लिये ₹51000 का अनुदान
6. विधान परिषद का गठन
7. 10000 हजार रूपये प्रतिमाह हर परिवार के एक बेरोजगार युवा को दिया जाएगा
8. वकीलों, पत्रकारों के लिए सुरक्षा अधिनियम और पुलिस फोर्स में महिलाओं को प्राथमिकता
9. सभी टॉपर्स को फ्री लैपटॉप, महिलाओं के स्व सहायता समूह के कर्ज माफ होंगे
10. जन आयोग का गठन कर भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ेंगे
11 . सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 300 से बढ़ाकर 1000 करने का वादा