
लखनऊ के अलीगंज के केंद्रीय विद्यालय के पास शुक्रवार देर शाम बीच सड़क पर एक शख्स ने अपनी पत्नी (Wife) के चरित्र पर शक के चलते गड़ासे से हमला करके उसकी हत्या (Murder) कर दी. हत्या के बाद इसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में पुलिस जब आरोपी से पूछताछ की तो हत्या के पीछे वजह मालूम पड़ा कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था. इसलिए उसकी हत्या कर दी. आरोपी की पहचान राजकुमार (RajKumar) और मृतक महिला की पहचाना रिंकी (Rinki) के रूप में हुई है.
अलीगंज के एसीपी अली अब्बास (ACP Ali Abbas) ने महिला के बारे में बताया कि रिंकी की 11 साल पहले बीकेटी के पहाड़पुर गांव के रहने वाले राजकुमार से शादी हुई थी. राजकुमार कोका कोला कंपनी में मजदूरी करता है. दोनों के तीन बेटे हैं. शादी के बाद दोनों के बीच सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. लेकिन शादी के कुछ साल बाद दोनों के बीच विवाद हो गया और रिंकी तीन साल के बेटे के साथ अपनी मां के घर जाकर रहने लगी. इस बीच रिंकी को लाने को लेकर दोनों के बीच कई बार कहासुनी और झगड़ा हुआ. लेकिन रिंकी राजकुमार के घर आने के लिए राजी नही हुई. जिसके बाद उसे रिंकी के चरित्र पर शक होने लगा. यह भी पढ़े: UP Shocker: अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की गला घोटकर की हत्या, फरार आरोपal-pics-here-1499484.html" title="Malaika Arora ने स्पोर्ट्स ब्रा में दिखाया बेहद सेक्सी और स्लिम अवतार, Hot Photos हुई Viral">Malaika Arora ने स्पोर्ट्स ब्रा में दिखाया बेहद सेक्सी और स्लिम अवतार, Hot Photos हुई Viral