PM मोदी UAE और कतर की यात्रा के बाद भारत लौटे, देखें वीडियो: Live Breaking News Headlines & Updates, February 15, 2024

पंजाब-हरियाणा सीमा पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच जारी गतिरोध के मध्य तीन केंद्रीय मंत्रियों की एक समिति बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में किसान नेताओं से एक फिर वार्ता करेगी.

15 Feb, 22:06 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई की दो दिवसीय यात्रा के बाद भारत लौट आए हैं. पीएम ने कतर का भी दौरा किया.

15 Feb, 20:37 (IST)

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय किसान नेताओं के साथ बैठक के लिए चंडीगढ़ के होटल पहुंचे.

15 Feb, 20:04 (IST)

किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा सरकार ने मोबाइल इंटरनेट पर लगे बैन को 7 जिलों में 17 फरवरी तक बढ़ाने का आदेश दिया है. किसानों के आंदोलन की वजह से हरियाणा के 15 जिलों में धारा 144 लागू की गई है.

15 Feb, 17:13 (IST)

अभिनेत्री और TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती ने गुरुवार को सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. इससे पहले भी हाल ही में उन्होंने दो स्थायी समितियों की सदस्यता से इस्तीफा दिया था.

15 Feb, 16:30 (IST)

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूख अब्दुल्ला ने भविष्य में NDA ज्वाइन करने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. वह घाटी में अकेले चुनाव लड़ेंगे.

15 Feb, 14:52 (IST)

ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स (ONS) द्वारा जारी आंकड़ों से पता चला है कि ब्रिटेन 2023 की दूसरी छमाही से आर्थिक मंदी की चपेट में है. ब्रिटेन का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 2023 के आखिरी 3 महीनों में 0.4 फीसदी घट गया है.

15 Feb, 12:41 (IST)

ज्ञानवापी तहखाने में पूजा-पाठ के खिलाफ दायर याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. अंजुमन इंतजामिया मसाजिद ने मस्जिद के भीतर पूजा-पाठ पर रोक लगाने की अपील की थी.

15 Feb, 11:20 (IST)

सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड स्कीम पर टिप्पणी की है. CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा वोटर्स को राजनीतिक दलों की फंडिंग के बारे में जानने का हक है. काले धन पर अंकुश लगाने के लिए सूचना के अधिकार का उल्लंघन सही नहीं है. गुमनाम चुनावी बॉन्ड योजना अनुच्छेद 19(1)(ए) के तहत सूचना के अधिकार का उल्लंघन है.

15 Feb, 10:30 (IST)

दिल्ली: ढांसा स्टैंड के पास सड़क धंसने के कारण ढांसा स्टैंड से बहादुरगढ़ स्टैंड की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात बाधित हो गया है.

15 Feb, 10:06 (IST)

कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा कि किसान संगठनों ने जो भारत बंद का ऐलान किया है हम उसका समर्थन कर रहे हैं. कल सासाराम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी किसानों के साथ मुलाकात करेंगे.


चंडीगढ़:  पंजाब-हरियाणा सीमा पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच जारी गतिरोध के मध्य तीन केंद्रीय मंत्रियों की एक समिति बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में किसान नेताओं से एक फिर वार्ता करेगी.  कृषि व किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा, वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों को लेकर यहां शाम पांच बजे किसान नेताओं से मुलाकात करेंगे. यह दोनों पक्षों के बीच तीसरे चरण की वार्ता होगी। आठ और 12 फरवरी को हुई पहले दो चरण की वार्ता बेनतीजा रही थी.

पंजाब के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए दिल्ली की ओर कूच करने का आह्वान किया है और वे पंजाब तथा हरियाणा की शंभू तथा खनौरी सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं.

किसान नेताओं ने कहा कि वे बैठक होने तक दिल्ली की ओर बढ़ने का कोई नया प्रयास नहीं करेंगे.  उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई केंद्र के प्रस्तावों के आधार पर तय की जाएगी.

भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्राहां) और बीकेयू दकौंदा (धानेर) ने बृहस्पतिवार को राज्य में ‘रेल रोको’ का आह्वान किया है. किसान दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक सात स्थानों पर रेल की पटरियों पर बैठेंगे. शंभू और खनौरी सीमाओं पर हरियाणा के सुरक्षा कर्मियों द्वारा प्रदर्शकारी किसानों पर आंसू गैस के गोले दागने और पानी की बौछारों का इस्तेमाल करने के विरोध में उक्त फैसला किया गया है.  संयुक्त किसान मोर्चा ने भी सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक टोल प्लाजा पर प्रदर्शन करने का फैसला किया है. यह भी पढ़ें: Farmers Protest: केंद्र सरकार और किसानों में बातचीत आज, जानें क्या बोले किसान नेता- VIDEO

‘दिल्ली चलो’ आंदोलन के तहत सैकड़ों किसान शंभू और खनौरी सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं.

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी के वास्ते कानून बनाने और कर्ज माफी सहित अपनी मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए ‘‘दिल्ली चलो’’ मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं.

हरियाणा पुलिस ने किसानों को उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली में दिल्ली जाने से रोकने के लिए अवरोधक लगाकर सीमा सील कर दी है. अंबाला के समीप शंभू सीमा पर सुरक्षाकर्मियों ने बुधवार को रुक-रुक कर आंसू गैस के गोले छोड़े. जब भी किसानों का कोई समूह अवरोधकों की ओर बढ़ने की कोशिश करता,तो आंसू गैस के गोले छोड़ दिए जाते. प्रदर्शनकारियों ने भी सुरक्षा कर्मियों पर पथराव किया.

हरियाणा के जींद जिले में दाता सिंहवाला-खनौरी सीमा पर भी इसी तरह का गतिरोध जारी है.

Share Now

संबंधित खबरें

Stone Pelting on Arvind Kejriwal’s Car: अरविंद केजरीवाल के काफिले पर पत्थरबाजी! AAP ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप, भाजपा ने किया पलटवार (Watch Video)

कल का मौसम: यूपी से लेकर दिल्ली, पंजाब तक ठंड और कोहरे का कहर, पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

खून से लतपत थे सैफ अली खान... अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर ने बयां की आंखों देखी

Budget 2025: 31 जनवरी को शुरू हो सकता है संसद का बजट सत्र, 1 फरवरी को आम बजट

Share Now