Lal Krishna Advani: भाजपा के दिग्गज, जिन्होंने लिखी पार्टी के उत्थान की पटकथा

भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े नेताओं में शुमार लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी को गुमनामी से निकालकर सत्ता के शिखर तक पहुंचाने की पटकथा लिखी.

Lal Krishna Advani (Photo Credit: ABP News)

नई दिल्ली, 30 मार्च : भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े नेताओं में शुमार लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) ने पार्टी को गुमनामी से निकालकर सत्ता के शिखर तक पहुंचाने की पटकथा लिखी. 1990 के दशक में उनकी रथयात्रा के बाद ही भाजपा राष्ट्रीय राजनीति में उभर कर सामने आई. 1980 में भाजपा की स्थापना के बाद से लालकृष्ण आडवाणी ने सबसे लंबे समय तक भाजपा के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया.

लगभग तीन दशकों के संसदीय करियर के दौरान, लालकृष्ण आडवाणी पहले गृह मंत्री और बाद में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार (1999-2004) के मंत्रिमंडल में उप प्रधान मंत्री रहे. 8 नवंबर, 1927 को कराची, ब्रिटिश भारत (अब पाकिस्तान) में पैदा हुए लालकृष्ण आडवाणी विभाजन के बाद भारत आ गए. हैदराबाद के डीजी नेशनल कॉलेज से स्नातक करने के बाद, उन्होंने मुंबई के सरकारी लॉ कॉलेज में कानून की पढ़ाई की. इसके बाद वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल हो गए और 1947 में राजस्थान में इसकी गतिविधियों की कमान संभाली. यह भी पढ़ें : BJP नेता अजय चंद्राकर ने कहा, आतंकवादी गठबंधन की तरह काम कर रही है कांग्रेस

जब 1951 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आरएसएस की राजनीतिक शाखा, भारतीय जनसंघ (बीजेएस) की स्थापना की, तो लालकृष्ण आडवाणी पार्टी की राजस्थान इकाई के सचिव बने और 1970 तक इस पद पर बने रहे. 1960-1967 तक, वह जनसंघ की राजनीतिक पत्रिका ऑर्गनाइज़र में भी थे, जहां उन्होंने सहायक संपादक के रूप में काम किया. 1970 के बाद वह देश की सभी राजनीतिक गतिविधियों के केंद्र के करीब चले गये और पार्टी की दिल्ली इकाई में शामिल हो गये.

1970 में वह राज्यसभा के सदस्य बने और 1989 तक इस पद पर बरकरार रहे. वह बीजेएस के अध्यक्ष चुने गए और 1977 तक इस पद पर बने रहे. इसके बाद जनता पार्टी की गठबंधन सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री बनेे मंत्री रहने के दौरान उन्होंने प्रेस सेंसरशिप को समाप्त कर दिया. आपातकाल के दौरान बनाए गए सभी प्रेस विरोधी कानूनों को रद्द कर दिया और मीडिया की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए सुधारों को संस्थागत बनाया.

मोराजी देसाई सरकार के पतन और जनसंघ के टूटने के बाद, लालकृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में 1980 में एक नई राजनीतिक पार्टी, भाजपा का गठन किया गया. पार्टी को लोकप्रिय बनाने और अपने एजेंडे को प्रचारित करने के लिए, लालकृष्ण आडवाणी ने 1990 के दशक में पूरे भारत में रथयात्राओं की एक श्रृंखला शुरू की. वह 1998 में गांधीनगर, गुजरात से लोकसभा के लिए चुने गए.

भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में वह दो बार केंद्रीय गृह मंत्री बने. लालकृष्ण आडवाणी को 2002 में उप प्रधान मंत्री बनाया गया. 2004 के आम चुनावों में अपनी पार्टी की हार के बाद, वह लोकसभा में विपक्ष के नेता बने. 2009 के आम चुनाव में वह अपनी पार्टी के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में सामनेे आए. लेकिन पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. 3 फरवरी, 2024 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की.

Share Now

\