Kerala Nipah Virus: कोरोना महामारी से अभी लोग पूरी तरह से उबरे ही नहीं थे कि लोगों के सामने एक नई महामारीनिपाह वायरस आ गई है. यह महामारी केरल में अपना पैर पसारना शुरू कर दी है. निपाह वायरस से ही संक्रमित मल्लपुरम जिले में एक 14 साल की बच्चे की मौत हो गई है. निपाह वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद लड़के का इलाज जारी था. लेकिन उसके शरीर में संक्रमण बढ़ने की वजह से आज सुबह उसकी मौत हो गई.
बच्चे की मौत के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से भी बताया कि केरल के मल्लपुरम जिले में निपाह वायरस के एक मरीज की मौत हो गई, जिसकी पुष्टि NIV, पुणे द्वारा की गई थी. वहीं आगे स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि मामले की जांच, महामारी विज्ञान संबंधों की पहचान और तकनीकी सहायता के लिए राज्य की सहायता के लिए एक संयुक्त प्रकोप प्रतिक्रिया केंद्रीय टीम तैनात की जाएगी. यह भी पढ़े: Nipah Virus Vaccines: ब्रिटेन में घातक निपाह वायरस के टीके का पहला मानव परीक्षण शुरू
निपाह वायरस से एक मरीज की मौत:
A Nipah virus patient in Mallapuram district of Kerala, confirmed by NIV, Pune succumbs to the disease. A joint outbreak response Central team will be deployed to assist the State with case investigation, identification of epidemiological linkages, and technical support: Union… pic.twitter.com/l7Vtrk27PQ
— ANI (@ANI) July 21, 2024
वहीं केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी एहतियाती उपाए किए गए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया है.
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि उसका अंतिम संस्कार अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुरूप किया जाएगा. जॉर्ज ने कहा, ‘‘जिलाधिकारी लड़के के माता-पिता और परिवार के साथ चर्चा करेंगे और उसके बाद ही अंतिम संस्कार के बारे में कोई फैसला किया जाएगा.’’