कोरोना के इलाज को लेकर कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, प्लाज्मा डोनेट करने वालों को प्रोत्साहन के रूप में देगी 5000 रुपये

कर्नाटक के मेडिकल एजुकेशन मंत्री डॉ सुधाकर ने बुधवार को मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों के प्लाज्मा से कोरोना पीड़ित ठीक हो रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार लोगों की जाना बचाने के लिए फैसला किया है कि प्लाज्मा डोनेट करने वाले डोनर को प्रोत्साहन राशि के तौर पर पांच हजार रुपये देगी.

कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

बेंगलुरू: देश में कोरोना महामारी (Corona epidemic) के रोकथाम के लिए अब तक वैक्सीन नहीं आने की वजह से हर दिन कोरोना के मामले रुकने की अपेक्षा बढ़ते ही जा रहे हैं. हालांकि इस महामारी के रोकथाम के लिए वैक्सीन को लेकर रिसर्च जारी है. लेकिन अभी तक वैक्सीन नहीं मिल पाने की वजह से हर दिन कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों के प्लाज्मा (Plasma) से गंभीर रूप से कोरोना से संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है. कर्नाटक में प्लाज्मा डोनेट (Plasm) करने वाले लोगों को लेकर सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया. फैसले के तहत प्लाज्मा डोनेट करने वाले डोनर को सरकार प्रोत्साहन के तौर पर पांच हजार रुपये की राशि  देगी.

कर्नाटक के मेडिकल एजुकेशन मंत्री डॉ सुधाकर के  (Dr Sudhakar K) ने बुधवार को मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों के प्लाज्मा से कोरोना पीड़ित ठीक हो रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार लोगों की जाना बचाने के लिए फैसला किया है कि प्लाज्मा डोनेट करने वाले डोनर को प्रोत्साहन राशि के तौर पर पांच हजार रुपये देगी. यह भी पढ़े: दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, सीएम अरविंद केजरीवाल बोले-राजधानी में बेड्स की कोई कमी नहीं, COVID-19 मरीजों के इलाज के लिए शुरू होगा प्लाज्मा बैंक

बता दें कि दिल्ली, मुंबई, तमिलनाड़ु जैसे प्रमुख राज्यों में कोरोना से ठीक हुए मरीजो के प्लाज्मा से कोरोना पीड़ित मरीजों का इलाज हो रहा है और वे ठीक भी हो रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार का कहना है कि जब तक कोरोना वैक्सीन की दवा नहीं आ जाती है. तब तक कोरोना के गंभीर मरीजों डोनेट करने प्लाज्मा से की जाए.

 

Share Now

\