Karnataka Shocker: शख्स ने एक्स गर्लफ्रेंड का निजी वीडियो सोशल मीडिया पर किया अपलोड, गिरफ्तार
बाद में इनके बीच नजदीकियां बढ़ीं और इनका अफेयर हो गया. इस दौरान आरोपी ने गुपचुप तरीके से उनके निजी पलों का वीडियो शूट कर लिया. महिला कुछ समय पहले पश्चिम बंगाल वापस चली गई थी और उसने किसी अन्य व्यक्ति से शादी कर ली. दंपति नौकरी की तलाश में बेंगलुरु वापस आ गए.
बेंगलुरु में सोशल मीडिया पर अपनी पूर्व प्रेमिका का निजी वीडियो अपलोड करने वाले एक सनकी प्रेमी को कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, 47 वर्षीय समर परमानिक को एक शादी शुदा 21 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर दक्षिण-पूर्व डिवीजन साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया. यह भी पढ़ें: मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने बीएचयू की छात्रा को पिटा और किया यौन उत्पीड़न
समर ने कई सालों तक बेंगलुरु में सुनार का काम किया और किराए के मकान में रहता था. शिकायतकर्ता 2019 में बेंगलुरु आई थी और एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। एक ही राज्य से होने के कारण दोनों में दोस्ती हो गई.
बाद में इनके बीच नजदीकियां बढ़ीं और इनका अफेयर हो गया. इस दौरान आरोपी ने गुपचुप तरीके से उनके निजी पलों का वीडियो शूट कर लिया. महिला कुछ समय पहले पश्चिम बंगाल वापस चली गई थी और उसने किसी अन्य व्यक्ति से शादी कर ली. दंपति नौकरी की तलाश में बेंगलुरु वापस आ गए.
आरोपी को जब इस बात का पता चला तो उसने किसी तरह उसका नंबर हासिल किया और यौन संबंध बनाने की मांग करते हुए फिर से उसे प्रताड़ित करने लगा.
जब पीड़िता ने उसकी मांग मानने से साफ इनकार कर दिया तो आरोपी ने उसके साथ बिताए निजी पलों वाले वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी.