कल का मौसम, 1 फरवरी 2025: उत्तर भारत में लौटेगी ठंड, जानें दिल्ली, यूपी बिहार सहित अन्य राज्यों में कैसा रहेगा वेदर
Representational Image | PTI

Kal Ka Mausam, 1 February 2025: उत्तर भारत में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. कभी दिन की धूप से ऐसा लगता है जैसे ठंड खत्म हो गई है तो सुबह शाम की ठिठुरन फिर ठंड की याद दिला देती है. अगर आपको भी लग रहा है कि जनवरी के साथ ठंड खत्म तो थोड़ा रुकिए ऐसा नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में ठंड एक बार फिर दस्तक देने वाली है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश और घने कोहरे का अनुमान है.

Delhi Weather: दिल्ली में खत्म हो गई ठंड? जानें ठिठुरन भरी जनवरी आखिर क्यों इस साल रही गर्म.

बात करें कल के मौसम (Kal Ka Mausam) की तो मौसम विभाग (IMD) ने 1 फरवरी को उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे और तापमान में हल्के उतार-चढ़ाव की भविष्यवाणी की है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान में गिरावट होगी और कई इलाकों में शीतलहर भी लौट सकती है.

दिल्ली में फिर बढ़ेगी ठंड

दिल्ली एनसीआर में ठंड एक बार फिर यूटर्न लेने वाली है. मौसम विभाग ने दिल्ली में 1 फरवरी को कोहरे की भविष्यवाणी की है. IMD ने कहा कि इस दौरान अधिकतम तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है. घना कोहरा सुबह और रात को परेशानी बढ़ा सकता है.

यूपी-बिहार में भी बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग ने यूपी, बिहार में भी ठंड बढ़ने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने दोनों राज्यों के कुछ जिलों में शीतलहर की भी भविष्यवाणी की है. यूपी के लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर और मेरठ में शीतलहर चल सकती है. बिहार के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, सुपौल, पूर्णिया और किशनगंज में कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

राजस्थान के मौसम का हाल

राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने की संभवना है. राजस्थान में हल्की बारिश होने के आसार, जिससे सर्दी बढ़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादल छाने, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट हो सकती है, जिससे मौसम फिर से ठंडा हो सकता है. यह मौसम परिवर्तन राजस्थान के मौसम को कुछ समय के लिए बदल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, 2 से 3 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है.

पंजाब, हरियाणा का मौसम

पंजाब और हरियाणा में भी ठंड की वापसी के आसार हैं. मौसम विभाग ने पंजाब में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है. हरियाणा में 1 फरवरी को बादल छाए रहेंगे कुछ जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है. कुछ जिलों में कोहरा छाया रहेगा.

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी का अनुमान

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 31 जनवरी से एक नया दौर शुरू हो सकता है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है, जिससे ठंड और बढ़ेगी. मौसम विभाग ने अपने लेटेस्ट अपडेट में कहा, "पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 5 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी जारी रहने की संभवना है."