Jharkhand: अवैध संबंध को छिपाने के लिए मामी ने प्रेमी संग मिलकर बनाया खौफनाक प्लान, 10 के मासूम को उतारा मौत के घाट
अवैध संबंध मतलब रिश्तों को तारतार करना होता है. एक भरोसे का कत्ल करना होता है. इस तरह के रिश्तों की पोल एक न एक दिन जरुर खुल जाती है. लेकिन कई बार कुछ ऐसे रिश्तों को छिपाने के लिए कुछ ऐसे फैसले कर लेते हैं. जो एक ऐसे अपराध को जन्म देता है. जिसकी सजा लंबे समय तक के लिए जेल की काल कोठरी होती है. एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला झारखंड के गोड्डा जिले से सामने आया है. जहां पर नानी के घर आए के मासूम को उसकी मामी और चचेरे मामा ने मार डाला. क्योंकि उन्हें डर था कि उनके अवैध संबंध की पोल कहीं उनका 10 साल का मासूम भांजा न खोल दे.
रांची:- अवैध संबंध मतलब रिश्तों को तारतार करना होता है. एक भरोसे का कत्ल करना होता है. इस तरह के रिश्तों की पोल एक न एक दिन जरुर खुल जाती है. लेकिन कई बार कुछ ऐसे रिश्तों को छिपाने के लिए कुछ ऐसे फैसले कर लेते हैं. जो एक ऐसे अपराध को जन्म देता है. जिसकी सजा लंबे समय तक के लिए जेल की काल कोठरी होती है. एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला झारखंड के गोड्डा जिले से सामने आया है. जहां पर नानी के घर आए के मासूम को उसकी मामी और चचेरे मामा ने मार डाला. क्योंकि उन्हें डर था कि उनके अवैध संबंध की पोल कहीं उनका 10 साल का मासूम भांजा न खोल दे.
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक मेहरमा ब्लॉक के सीमानपुरी गांव में उस उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 10 साल का बच्चा अचानक लापता हो गया. काफी तलाश के बाद जब बच्चे का कुछ पता नहीं चला तो ननिहाल के लोगों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया. इसी बीच बच्चे की लाश गांव के ही एक कुएं मिली. जिसके बाद पुलिस ने मामलें की जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस को लड़के की मामी पर शक हुआ. फिर क्या पुलिस ने अपने अंदाज में पूछताछ शुरू कर दी. जिसके बाद उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया. Uttar Pradesh: भतीजे का था चाची के साथ अवैध संबंध, राह में रोड़ा बने चाचा की कर दी हत्या.
मामी और उसके चचेरे देवर ने पुलिस के आगे कबूल किया कि 10 साल के बच्चे ने उन दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. जिसके बाद मासूम बच्चे की मामी को लगा कहीं ये उनके अवैध संबधं के पोल न खोल दे सभी सामने. इस डर से दोनों ने बच्चे को मारने के का प्लान बनाया.
इस दौरान मासूम बच्चे को उसकी मामी ने अपने घर में लालच देकर बुलाया. जहां पर दोनों ने उसका गला घोंटकर मार दिया और लाश को कुएं में फेंक दिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के मामलें की जांच की जा रही है.