जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तानी रेंजर्स ने हीरा नगर सेक्टर में की फायरिंग, नागरिक क्षेत्रों को बनाया निशाना, BSF ने दिया मुंहतोड़ जवाब
शनिवार रात जम्मू-कश्मीर स्थित कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स ने फायरिंग कर दी. न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, बीएसएफ ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने हीरानगर सेक्टर में अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जो रविवार सुबह साढ़े पांच बजे तक जारी रही. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी रेंजर्स नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया है.
श्रीनगर: बार-बार भारत के हाथों मुंह की खाने के बावजूद पाकिस्तान (Pakistan) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक बार फिर पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) की सीमा से सटे इलाकों में सीज फायर का उल्लंघन किया है. शनिवार रात जम्मू-कश्मीर स्थित कठुआ जिले (Kathua) के हीरानगर सेक्टर (Hiranagar Sector) में पाकिस्तानी रेंजर्स (Pakistan Rangers) ने फायरिंग कर दी. न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) की खबर के मुताबिक, बीएसएफ (Border Security Force) ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने हीरानगर सेक्टर में अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जो रविवार सुबह साढ़े पांच बजे तक जारी रही. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने नागरिक क्षेत्रों (Civilian Areas) को निशाना बनाया है.
बीएसएफ के सूत्रों के मुताबिक, शनिवार रात से रविवार सुबह साढ़े पांच बजे तक लगातार हो रही फायरिंग का सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा फायरिंग के बाद बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई की. यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीरः पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, गोलीबारी में BSF का एक जवान घायल
पाकिस्तानी रेंजर्स ने हीरा नगर सेक्टर में की फायरिंग-
गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को भी पाकिस्तान की तरफ से सीज फायर का उल्लंघन किया गया था. दरअसल, भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जारी बांध निर्माण कार्य को बाधित करने के लिए शुक्रवार को भी पाकिस्तान की तरफ से हीरानगर सेक्टर में फायरिंग की गई थी. यहां मनियारी और सतपाल पोस्ट के बीच बांध बनाने का काम शुरू होने के बाद ही शाम साढ़े सात बजे से सुबह तीन बजे तक पाकिस्तान ने गोलीबारी की, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.