जम्मू-कश्मीर: मजगुंड में सुरक्षाबलों ने कई आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलाबारी की खबर है. यह ऑपरेशन मजगुंड में जारी है. सेना और पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. इलाके में करीब तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलाबारी की खबर है. यह ऑपरेशन राज्य की राजधानी श्रीनगर के मजगुंड (Mujgund) में चल रहा है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. इलाके में करीब तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अभी तक सेना की ओर से कोई भी बयान नही जारी किया गया है.
जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर मजगुंड में कासो (CASO) अभियान चलाया. जिसमें करीब तीन आतंकियों की फंसने की आशंका जताई जा रही है. गौरतलब हो कि कासो अभियान के तहत सेना इलाकें को घेरकर तलाशी अभियान चलाती है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "चारों ओर से भारी सुरक्षा बलों से घिरता देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गई."
संबंधित खबरें
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में बड़ी सफलता! सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच आतंकियों को किया ढेर, दो जवान भी घायल (Watch Video)
Jammu Kashmir: पुंछ में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए भारतीय सेना ने शुरू किया ड्राइविंग कोर्स
J&K: शोपियां के जैनापोरा इलाके में धमाका, मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मी
Jammu and Kashmir: हंदवाड़ा-बारामूला हाईवे पर बैग में मिला संदिग्ध आईईडी, सुरक्षाबलों ने किया नष्ट
\
जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने इस साल अब तक 230 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है जबकि पथराव की घटनाओं में घायल होने वालों की संख्या में कमी आई है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 25 जून से 14 सितंबर के बीच 80 दिन की समयावधि में करीब 51 आतंकवादी मारे गए जबकि 15 सितंबर से पांच दिसंबर के बीच 85 आतंकवादी ढेर किए गए.
यह भी पढ़े- J-K: आतंकियों के लिए ग्रेनेड ले जा रही महिला गिरफ्तार, 20 साल पहले आतंकी पिता का हुआ था एनकाउंटर
इस साल 25 जून से 14 सितंबर के बीच पत्थरबाजी की घटनाओं में सुरक्षाकर्मियों सहित आठ लोगों की जान गई जबकि जवानों सहित 216 अन्य घायल हुए. अधिकारी ने कहा कि इसके बाद के 80 दिन यानी 15 सितंबर से पांच दिसंबर के बीच इन घटनाओं में केवल दो लोगों की मौत हुई जबकि 170 अन्य घायल हुए.