जम्मू-कश्मीर: 16 दिन पहले बना था आतंकवादी, 17वें दिन सेना ने कर दिया मुठभेड़ में ढेर

वहीं मारे गए आतंकी की पहचान अहमद भट्ट के रूप में हुई है, यह अवंतीपोरा इलाके के रहने वाला था. अहमद 16 दिन पहले ही आतंकी बना था और तहरीक ए मुजाहिदीन संगठन में शामिल हुआ था

एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर में को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के काकापोरा इलाके में डौगम गांव एक आतंकी को मार गिराया. सेना को इनपुट्स मिला था कि इलाके में आतंकी छिपे हैं. जिसके बाद उन्होंने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. उसी दौरान आतंकियों ने सेना पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसका जवाब देते हुए सेना ने पलटवार कर एक को ढेर कर दिया.

वहीं मारे गए आतंकी की पहचान अहमद भट्ट के रूप में हुई है, यह अवंतीपोरा इलाके के रहने वाला था. अहमद 16 दिन पहले ही आतंकी बना था और तहरीक ए मुजाहिदीन संगठन में शामिल हुआ था. लेकिन 17वें ही दिन सेना उसका खात्मा कर दिया. माना जा रहा है कि यह आतंकी अहमद बारामुला में पुलिस पार्टी पर हुए हमले में शामिल था.

यह भी पढ़ें:- J&K: श्रीनगर में एनकाउंटर के दौरान सेना ने 3 आतंकवादियों को किया ढेर, पुलिस का एक जवान शहीद

बता दें कि एक दिन पहले ही सुरक्षबलों के जवानों ने श्रीनगर के फतेह कदाल इलाके में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था. गौरतलब हो कि पिछले सप्ताह भारतीय सेना ने हिजबुल के आतंकी मन्नान बशीर वानी को हंदवाड़ा के शाटगुंड इलाके में एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. आतंकी मन्नान बशीर वानी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का छात्र रह चुका है.

Share Now

\