Rajouri Encounter: राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 2 कैप्टन समेत तीन शहीद
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए. वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना के विशेष बलों और पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी.
राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 2 कैप्टन समेत तीन जवान शहीद हो गए. वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना के विशेष बलों और पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी. मुठभेड़ में सेना के दो ऑफिसर (कैप्टन) के शहीद हो गए. पुलिस ने कहा कि मौके पर भयंकर फायरिंग की जा रही थी, क्योंकि घटनास्थल पर दो आतंकवादी फंसे हुए थे. पुलिस ने कहा कि घेराबंदी और तलाशी अभियान के बाद धर्मसाल के बाजीमल इलाके में आतंकवादियों और सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.
अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में दो अधिकारी और एक सैनिक शहीद हो गए. जबकि एक जवान घायल हो गए हैं. घायल को अस्पताल ले जाया गया है. भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल,जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बाजीमाल में पूरे इलाके घेर रखा है. फिलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है.
इलाके को सेना ने घेरा
पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की कि मुठभेड़ बुधवार सुबह से ही जारी थी, जिसमें पांच या छह भारी हथियारों से लैस आतंकवादी घने जंगलों में छिपे हुए थे. खबर लिखे जाने तक एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मारे गए आतंकवादी का शव जंगलों के अंदर पड़ा हुआ था और आतंकवादियों की ओर से जारी गोलीबारी के कारण उसे निकाला नहीं जा सका.
कालाकोट पाकिस्तानी आतंकियों का लैंडिंग क्षेत्र माना जाता है. यहां आतंकियों के सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर तलाशी शुरू कर दी. खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.