श्रीनगर: पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से कभी बाज आने वाला नहीं है. बगल में छुरी और मुंह में राम का नाम लेकर अक्सर भारत में अशांति फैलाने की कोशिश करता है. अनुच्छेद 370 हटने के बाद से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. वहीं इमरान के मंत्री तो युद्ध की धमकी तक देते नजर आ रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ( Pakistan Army) पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) सीमावर्ती इलाकों में लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है. इसी बीच भारतीय सुरक्षाबलों को पुंछ ( Poonch) जिले के करमारा गांव के पास से तीन जिंदा मोर्टार शेल (Mortar shells) बरामद किया. जिसे सफलता पूर्वक नष्ट कर दिया गया.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में युद्ध विराम का उल्लंघन करने के बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (POK) में चार आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बताया था कि कई आतंकियों को मार गिराया गया. उन्होंने कहा, हमें सूचना मिली थी कि केरन, तंगधार व नौगाम सेक्टरों के सामने स्थित पीओके के इलाके में आतंकी शिविर चल रहे हैं. इन्हें निशाना बनाया गया इस हमले में 6 से 10 पाकिस्तानी जवान मारे गए थे. इतनी ही संख्या में आतंकी भी मारे गए हैं.
#WATCH Indian Army yesterday destroyed 3 mortar shells of Pakistan Army that were found after the recent ceasefire violation in Karmara village of Poonch, Jammu and Kashmir pic.twitter.com/OpWTrBNpg6
— ANI (@ANI) October 22, 2019
गौरतलब हो कि आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना के एक और जोरदार प्रहार के बाद पाकिस्तान ने अमेरिका से भारत को रोकने की गुहार लगाई है. पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भीषण झड़पों के बाद अमेरिका से आग्रह किया है कि वह भारत को दक्षिण एशियाई क्षेत्र को एक खतरनाक युद्ध में झोंकने से रोके.