नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) स्थित कुलगाम (Kulgam) के लोअरमुंडा इलाके (Lowermunda Area) में आतंकियों के साथ पुलिस और सुरक्षाबलों का मुठभेड़ जारी है. बता दें कि इससे पहले बीते रविवार को कुलगाम के अस्थल क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था. मुठभेड़ के दौरान एक मेजर के घायल होने की भी खबर सामने आई थी.
एनकाउंटर के पश्चात् मुठभेड़ स्थल से मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुए थे. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि इस ऑपरेशन में सेना, सीआरपीएफ (CRPF) और पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से भाग लिया था. आतंकियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में इसे बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर, अपहरण हुए पुलिसकर्मी को भी छुड़ाया
सुचना के अनुसार कुलगाम में रविवार देश शाम सुरक्षाबलों के गश्त के दौरान आतंकवादियों ने अचानक फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग के पश्चात् सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चार आतंकियों को मार गिराए.
Encounter has started at Lowermunda area of Kulgam. Police and security forces are on the job. Further details shall follow: Kashmir Zone Police#JammuAndKashmir pic.twitter.com/KmEUgTpRzL
— ANI (@ANI) April 27, 2020
बता दें कि घाटी में इस वर्ष आतंकियों के एनकाउंटर के काफी मामले सामने आए हैं. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक एक जनवरी से अबतक घाटी में 50 आतंकी मारे जा चुके हैं. इनमें 23 आतंकवादी 25 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा के बाद मारे गए हैं.