जम्मू कश्मीर: सेना ने अनंतनाग मुठभेड़ में पत्रकार शुजात बुखारी के हत्यारे समेत 6 आतंकियों को किया ढेर
सेना को आतंकवादियों के क्षेत्र में होने की सूचना मिलने पर उन्होंने सेकीपोरा गांव को चारों ओर से घेर लिया. जिसके बाद आतंकियों ने सेना पर हमला कर दिया, जिसके जवाब में सेना ने भी पलटवार कर 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है
जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों (terrorists) और सुरक्षाबलों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ में छह आतंकवादी ढेर हो गए. सभी आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। साथ ही उनके पास से 6 राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है. इस मुठभेड़ में सेना ने आतंकी आजाद मालिक सहित यूनिस शफी, शाहिद बशीर, बासित इश्तियाक, आकिब नजर और फिरदौस नजर को ढेर कर दिया. बता दें कि इसमें पत्रकार शुजात बुखारी (Shujaat Bukhari) की हत्या में शामिल आतंकी आजाद मलिक का नाम भी शामिल है. शुजात बुखारी की हत्या की आतंकियों ने इस साल जून में की थी.
सेना को आतंकवादियों के क्षेत्र में होने की सूचना मिलने पर उन्होंने सेकीपोरा गांव को चारों ओर से घेर लिया. जिसके बाद आतंकियों ने सेना पर हमला कर दिया, जिसके जवाब में सेना ने भी पलटवार कर 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है. वहीं मुठभेड़ स्थल से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है. मारे गए सभी आतंकवादी स्थानीय नागरिक थे और हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए थे. वहीं प्रशासन ने एहतियात के तौर पर अनंतनाग जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.
यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान: कराची में चीनी दूतावास के पास बड़ा ब्लास्ट, मुठभेड़ जारी, 3 आतंकी ढेर
गौरतलब हो कि शोपियां जिले में पिछले मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के चार आतंकवादी मारे गए और सेना का एक जवान शहीद हो गया था. मुठभेड़ में सेना के दो अन्य जवान घायल भी हुए थे. मारे गए आतंकवादियों की पहचान आबिद नजीर चोपन, बशरत नेनग्रू, मेहराजुद्दीन नजर और मलिकजादा इनाम-उल-हक के तौर पर हुई थी.
आतंकवादी हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े थे और इलाके में सुरक्षा संस्थानों पर किए कई हमलों तथा लोगों पर किए अत्याचारों में शामिल थे.