Rajasthan: कान में Bluetooth लगाने से पहले हो जाये सावधान, फोन पर बात करते समय ईयरफोन फटने से युवक की मौत
फोन पर यदि आप बात करने के लिए ब्लूटूथ वाला ईयरफोन लगाते हैं तो सावधना हो जाईये. क्योंकि आपके कान में लगा ब्लूटूथ इयरफोन फट जाने पर आपकी मौत हो सकती हैं. क्योंकि एक ऐसा ही मामला जयपुर के चौमूं इलाके के उदयपुरिया गांव से आया है. यहां एक युवक इसकी पहचान राकेश नागर के रूप में हुई है.
नई दिल्ली: फोन पर यदि आप बात करने के लिए ब्लूटूथ वाला ईयरफोन लगाते हैं तो सावधना हो जाईये. क्योंकि आपके कान में लगा ब्लूटूथ इयरफोन फट जाने पर आपकी मौत हो सकती हैं. क्योंकि एक ऐसा ही मामला जयपुर के चौमूं इलाके के उदयपुरिया गांव से आया है. यहां एक युवक जिसकी पहचान राकेश नागर के रूप में हुई है. वह अपने कान में ब्लूटूथ इयरफोन (Bluetooth Earphone) लगाकर बात कर रहा था. लेकिन अचानक तेज धमाके के साथ ब्लूटूथ इयरफोन फटने की वजह से उसकी मौत हो गई.
खबरों के अनुसार घायल युवक के कान में चोट आने के बाद उसे शहर के सिद्धिविनायक अस्पताल (Siddhivinayak Hospital) में भर्ती करवाया गया. जहां पर युवक का उपचार शुरू हुआ. लेकिन इलाज के दौरान उसकीकी मौत हो गई. वहीं राकेश की मौत के बाद उसके शव को उसके परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिए गए हैं. यह भी पढ़े: Phone Suddenly Explodes: शख्स के बैग में रखा फोन अचानक हुआ ब्लास्ट, उसके बाद जो हुआ…देखें वायरल वीडियो
सिद्धिविनायक अस्पताल के डॉक्टर एलएन रुंडला ने मीडिया से बातचीत में बताया मृतक राकेश अपने कान में ईयर फोन लगाकर बात कर रहा था कि अचानक धमाके के साथ उसका ईयरफोन फट गया और वह बेहोश होकर गिर गया. परिवार वालों ने उसे यहां लेकर आये और उपचार के दौरान मौत हो गई.
राकेश नागर की मौत हो लेकर कहा जा रहा है कि संभवत देश में ऐसा पहला मामला है कि ब्लूटूथ कान में फटा और युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के पीछे संभवत कार्डियक अरेस्ट से हुई है. अब तक ऐसा बताया जा रहा है