78वां या 79वां 15 अगस्त 2025 को भारत कौन-सा स्वतंत्रता दिवस मनाएगा? यहां मिलेगा जवाब
Independence Day 2025 (Photo Credits: PIB)

जैसे-जैसे 15 अगस्त 2025 नजदीक आ रहा है, पूरे देश में आजादी के जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं. तिरंगे की रौनक हर गली-चौराहे पर दिख रही है, लेकिन इस बीच एक सवाल फिर चर्चा में आ गया है; क्या इस साल भारत 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है या 79वां? आइए, इस सवाल का जवाब यहां हम आपको दे रहे हैं. भारत को 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों की गुलामी से आज़ादी मिली थी. तब से अब तक 78 साल पूरे हो चुके हैं. यानी भारत ने आजादी के 78 साल पूरे कर लिए हैं, लेकिन जब हम स्वतंत्रता दिवस का “उत्सव” गिनते हैं, तो 1947 की पहली बार को भी गिनते हैं. इसलिए 2025 में भारत 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.

लोग अकसर गणना करते हैं: 2025 - 1947 = 78, तो सोचते हैं कि 78वां स्वतंत्रता दिवस होगा. लेकिन असल में पहला स्वतंत्रता दिवस 1947 में ही मनाया गया था, इसलिए 1947 से 2025 तक 79 बार यह पर्व मनाया जा चुका होगा, जो इस साल 79वां बनाता है.

क्यों जरूरी है सही गिनती जानना?

यह सिर्फ एक नंबर नहीं है, बल्कि हमारी ऐतिहासिक समझ और संवेदनशीलता को दर्शाता है. सही जानकारी यह दिखाती है कि हम न केवल अपने अतीत का सम्मान करते हैं, बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को भी याद रखते हैं.

स्वतंत्रता दिवस का इतिहास और महत्व

15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश शासन के 200 वर्षों के बाद भारत एक स्वतंत्र राष्ट्र बना. इस दिन, भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने दिल्ली के लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए “ट्रिस्ट विद डेस्टिनी” भाषण दिया था. उन्होंने भारत के लिए आज़ादी के एक नए युग की शुरुआत की थी.

उस दिन से लेकर आज तक, हर साल भारत के प्रधानमंत्री लाल किले से तिरंगा फहराकर देश को संबोधित करते हैं. इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12वीं बार और अपने तीसरे कार्यकाल में दूसरी बार लाल किले से भाषण देंगे.

तो याद रखिए 2025 में भारत 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. यह दिन सिर्फ जश्न का नहीं, बल्कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम की यादों को ताजा करने और लोकतंत्र को सशक्त करने का अवसर है. आइए गर्व से तिरंगा लहराएं और आजादी के मायने को और गहराई से समझें.