IRCTC की वेब साईट हुई ठप्प, यात्री हुए परेशान

आई.आर.सी.टी.सी. भारत की सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली वेबसाइट है,जिस पर लाखों लोग ट्रेनों की बुकिंग, ट्रेनों का समय इत्यादि के लिए लोगिन करते है. लेकिन भारतीय रेलवे की ऑनलाइन बुकिंग साइट irctc.co.in का सर्वर डाउन था और इसका कोई कारण भी नहीं बताया गया था।

भारतीय रेलवे की ऑनलाइन बुकिंग साइट irctc.co.in का सर्वर डाउन था Photo Credit-PTI

मुंबई: शुक्रवार को भारतीय रेलवे की टिकट बुकिंग वेबसाइट irctc.co.in पर टिकट बुकिंग करने वालों को असुविधा का सामना करना पड़ा क्योंकि साइट नहीं चल रही थी.

शुक्रवार सुबह जब यात्री टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे थे तब साइट ही नहीं खोल पा रहे थे. बता दे कि आई.आर.सी.टी.सी. भारत की सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली वेबसाइट है,जिस पर लाखों लोग ट्रेनों की बुकिंग, ट्रेनों का समय इत्यादि के लिए लोगिन करते है.

आज सुबह  भारतीय रेलवे की ऑनलाइन बुकिंग साइट irctc.co.in का सर्वर डाउन था और इसका कोई कारण भी नहीं बताया गया था। इसके बाद परेशान यूजर्स ने ट्विटर पर तरह-तरह के कमेंट्स करने शुरू कर दिए.

इसके साथ ही यूजर को यह जानकारी नहीं दी जा रही है कि साइट कब शुरू होग.आई.आर.सी.टी.सी. यूजर फ्रेंडली होने का दावा करता है, लेकिन ये दावे सिर्फ कागज ही नजर आते है. जिससे यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है .

Share Now

संबंधित खबरें

\