SRH vs LSG, IPL 2025 7th Match Stats And Preview: सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर लखनऊ सुपर जायंट्स पहली जीत के तलाश में उतरेगी, आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Sunrisers Hyderabad Cricket Team vs Lucknow Super Giants Cricket Team, IPL 2025 7th Match Records And Milestone: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज हो गया है. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का सातवां मुकाबला आज यानी 27 मार्च सनराइजर्स हैदराबाद क्रिकेट टीम (SRH) बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स क्रिकेट टीम (LSG) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा. इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. जबकि, लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कंधों पर हैं. SRH vs LSG, IPL 2025 7th Match Key Players To Watch Out: सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर जीत का स्वाद चखना चाहेगी लखनऊ सुपर जायंट्स, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार जीत मिली थी. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेंगी. ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. आज के मुकाबले में दोनों ही टीमों को शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है. इन दोनों ही टीमों के बीच शानदार क्रिकेट देखने को मिल सकता है.

आईपीएल के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और तमाम फैंस का दिल जीता था. इस सीजन के अपने पहले मैच में भी ट्रैविस हेड ने अर्धशतक बनाया था. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ट्रैविस हेड का सामना शानदार स्पिनर रवि बिश्नोई से हो सकता हैं. आईपीएल में ट्रैविस हेड ने अभी तक रवि बिश्नोई के खिलाफ सिर्फ आठ गेंद खेली है जिसमें उन्होंने 262 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाए हैं.

हेड टू हेड (SRH vs LSG Head To Head)

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक कुल चार मैच खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स का पड़ला भारी रहा हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीन मुकाबले जीते हैं. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद को एक मैच में जीत मिली हैं. सनराइजर्स को इकलौती जीत 2024 के सीजन में मिली थी, जब उन्होंने लखनऊ को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. सनराइजर्स हैदराबाद के हालिया फॉर्म को देखकर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उनका पलड़ा काफी भारी लग रहा है.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को 1 हजार रन बनाने के लिए 39 रनों की आवश्यकता है

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद स्टार गेंदबाज जयदेव उनादकट अपना 200वां टी20 खेलने के लिए तैयार हैं.

टी20 क्रिकेट में सनराइजर्स हैदराबाद स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को भारत में 150 विकेट पूरे करने के लिए एक विकेट की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में सनराइजर्स हैदराबाद स्टार गेंदबाज हर्षल पटेल को 250 विकेट पूरे करने के लिए चार विकेट की दरकार हैं.

आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को एलएसजी के लिए 1,000 रन बनाने के लिए 68 रन की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में लखनऊ सुपर जाइंट्स के स्टार गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को भारत में 150 विकेट पूरे करने के लिए तीन विकेट की आवश्कयता हैं.

आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स के स्टार गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को 100 विकेट तक पहुंचने के लिए चार विकेट की दरकार है.

टी20 क्रिकेट में लखनऊ सुपर जाइंट्स के घातक आलराउंडर मिशेल मार्श को 4,500 रन पूरे करने के लिए तीन रन की जरूरत हैं.

टी20 क्रिकेट में लखनऊ सुपर जाइंट्स के घातक बल्लेबाज एडेन मार्कराम को 4,500 रन तक पहुंचने के लिए 80 रन की आवश्कयता है.

टी20 क्रिकेट में लखनऊ सुपर जाइंट्स के स्टार गेंदबाज रवि बिश्नोई अपना 150वां टी20 मैच खेलने के लिए तैयार हैं.

img