PM Modi Bangladesh Visit: बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 मार्च को ढाका की एक दिवसीय यात्रा करने की संभावना है, जो देश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के जन्म शताब्दी पर होने वाले 'मुजीब वर्ष' की शुरुआत के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले समारोह में हिस्सा लेंगे. विदेश सचिव मसूद बिन मोमेन ने यहां मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का मुख्य मकसद ‘मुजीब वर्ष’ की शुरुआत पर होने वाले भव्य समारोह में शामिल होना होगा, लेकिन वह बांग्लादेश की अपनी समकक्ष व बंगबंधु की बेटी शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘ढाका में उनके (मोदी) आगमन की तारीख को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है, लेकिन 17 मार्च को उनके यहां आने की संभावना है.’’ बांग्लादेश सरकार मार्च 2020 से मार्च 2021 तक दुनिया भर में ‘मुजीब वर्ष’ मनाएगी.
इस मौके बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इस दौरान विश्व एकादश (World 11) और एशिया एकादश (Asia 11) के बीच दो मैचों की टी 20 श्रृंखला का आयोजन भी किया है. मुजीब 100 टी 20 कप 2020 नामक दो मैचों की श्रृंखला 18 मार्च और 21 मार्च को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में आयोजित की जाएगी. Asia 11 की टीम में कप्तान कोहली, केएल राहुल, शिखर धवन, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव का चुनाव हुआ हैं.